scriptडेढ़ महीने पहले एल्फाबेट के सीईओ बने थे सुंदर पिचाई, अब एक ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनाई | Sundar Pichai made Alphabet a trillion dollar company | Patrika News

डेढ़ महीने पहले एल्फाबेट के सीईओ बने थे सुंदर पिचाई, अब एक ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनाई

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2020 06:30:44 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

पिचाई के सीईओ बनने के दिन 893 बिलियन डॉलर पर थी अल्फाबेट
कंपनी के सीईओ सुंदर को मिला 3 साल में 1,722 करोड़ रुपए का पैकेज

sunder pichai

Sundar Pichai made Alphabet a trillion dollar company

नई दिल्ली। करीब डेढ़ महीने पहले भारतीय मूल के सुंदर पिचाई गूगल की पैरेंट कंपनी के अल्फाबेट के सीईओ बने थे। उनके आते ही कंपनी एक ट्रिलियन डॉलर यानी 71 लाख करोड़ रुपए की कंपनी बन गई है। आंकड़ों के अनुसार गूगल पिचाई के सीईओ बनने के बाद अल्फाबेट के मार्केट कैप में 12 फीसदी का इजाफा 7 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हो चुका है। आपको बता दें कि सुंदर पिचाई को 4 दिसंबर के दिन सीईओ बनाया गया था। उस दिन कंपनी का मार्केट कैप 893 बिलियन डॉलर यानी 64 लाख करोड़ रुपए था।

यह भी पढ़ेंः- 2050 तक 10 लाख लोगों को मंगल पर लेकर जाएंगे एलन मस्क

दूनिया के दूसरे सबसे महंगे सीईओ बने सुंदर पिचाई
अल्फाबेट का सीईओ बनाने के बाद सुंदर पिचाई को अगले तीन सालों के लिए 1,722 करोड़ रुपए यानी 24.6 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया जाएगा। किसी भी सर्च इंजन कंपनी के किसी भी अधिकारी को दी जाने वाली यह सबसे ज्यादा सैलरी है। जिसमें 1,680 करोड़ रुपए यानी 24 करोड़ डॉलर के कंपनी के शेयर और 42 करोड़ रुपए यानी 60 लाख डॉलर की टेक होम सैलरी शामिल की गई है। खास बात तो ये है सुंदर पिचाई टिम कुक के बाद किसी भी कंपनी में सबसे महंगे सीईओ बन गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- लगातार चौथे दिन सोना 250 रुपए चमका, चांदी हुई 100 रुपए तेज

इसी साल से हर साल मिलेंगे 14 करोड़ रुपए
कंपनी द्वारा अमरीकी शेयर बाजार को दी गई जानकारी अनुसार पिचाई को साल 2020 से हर साल 14 करोड़ रुपए यानी 20 लाख डॉलर की सालाना सैलरी दी जाएगी। पिचाई से पहले अल्फाबेट के सीईओ लैरी पेज थे, जो केवल 1 डॉलर यानी लगभग 70 रुपए की सैलरी लेते थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो