scriptरिपोर्ट में खुलासा, इस सेक्टर के सीर्इआे की सैलरी है बाकी इंप्लाॅयज से 150 गुना ज्यादा | top 500 companies ceo salaries more than 150 times to others | Patrika News

रिपोर्ट में खुलासा, इस सेक्टर के सीर्इआे की सैलरी है बाकी इंप्लाॅयज से 150 गुना ज्यादा

Published: May 29, 2018 04:50:09 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

IiAS के ताजा अध्‍ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि CEO की सैलरी बाकी इंप्लाॅयज की सैलरी से 150 गुना ज्यादा है।

CEO

रिपोर्ट में खुलासा, इस सेक्टर के सीर्इआे की सैलरी है बाकी इंप्लाॅयज से 150 गुना ज्यादा

नर्इ दिल्ली। जहां एक आेर देश की टाॅप कंपनियों के मुनाफे में कटौती हो रही है वहीं दूसरी आेर इन कंपनियों के सीर्इआे की सैलरी ग्रोथ में अनुमान से ज्यादा इजाफा हो रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में एक सीर्इआे की सैलरी उनके बाकी इंप्लाॅयज से 150 गुना ज्यादा है। हाल ही में इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर एडवायजरी सर्विसेज यानी IiAS के ताजा अध्‍ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट एसएंडपी आैर बीएसर्इ की टॉप-500 कंपनियों पर स्‍टडी के आधार पर तैयार की गई है। आइए जानते हैं, इस रिपोर्ट की खास बातें…

इस तरह की है सीर्इआे की ग्रोथ
– एसएंडपी आैर बीएसर्इ की टॉप-500 कंपनियों के परफॉर्मेंस रेश्‍यो के मुकाबले सीईओ की सैलरी में 85 फीसदी की औसत ग्रोथ दर्ज की गई।
– वहीं कंपनियों के रेवेन्‍यू में 48% और प्रॉफिट में मात्र 45% की ग्रोथ दर्ज की गई है।
– ऑटो, एफएमसीजी, कन्‍स्‍ट्रक्‍शन मैटेरियल और इंजिनियरिंग से जुड़ी कंपनियों का नाम सबसे आगे है।
– यहां सीईओ की सैलरी में 161 फीसदी तक (ऑटो सेक्‍टर) की अधिकतम ग्रोथ देखी गई है।

इतना मिलता है सैलरी पैकेज
– सीईओ की औसत सैलरी 4.3 करोड़ रुपए रही है।
– कंस्‍ट्रक्‍शन मैटेरियल सेगमेंट में सीईओ की औसत सैलरी सबसे ज्‍यादा 8.8 करोड़ रुपए रही।
– ऑटो में 7.7 करोड़ और एफएमसीजी सेक्‍टर में 5.8 करोड़ रुपए की औसत सैलरी है।
– इंजीनियरिंग, प्राइवेट बैंक और हेल्‍थयेकर ये तीन ऐसे सेक्‍टर हैं, जहां के सीईओ की औसत सैलरी 4.3 करोड़ से कम है।
– इंजीनियरिंग सेक्‍टर के सीईओ की औसत सैलरी 2.6 करोड़, प्राइवेट बैंक की 4.2 करोड़ और हेल्‍थयेकर सेक्‍टर के सीईओं को 4.1 करोड़ रुपए की औसत सैलरी मिल रही है।

100 गुना से भी ज्यादा का अंतर
– रिपोर्ट के मुताबिक, सीईओ और आम कर्मचारियों की सैलरी में 100 गुना से ज्‍यादा का अंतर पाया गया है।
– सीईओं की औसत सैलरी कर्मचारियों के मुकाबले औसतन 88 गुना ज्‍यादा है।
– कंस्‍ट्रक्‍शन मैटेरियल सेक्‍टर का अंतर 147 गुना, हेल्‍थकेयर का 124, ऑटो का 102 और FMCG सेक्‍टर के सीईओ की सैलरी आम कर्मचारियों के मुकाबले 99 गुना ज्‍यादा है।
– प्राइवेट बैंक (66 गुना) आईटी (62 गुना) और इंजीनियरिंग सेक्‍टर (43गुना) की सैलरी 88 गुना से कम है।

करोड़ों में पाते हैं सैलरी
– टॉप-500 कंपनियों करीब 19 सीईओ फीसदी ऐसे हैं, जिनकी सैलरी 10 करोड़ रुपए से ज्‍यादा है।
– कंस्‍ट्रक्‍शन मैटेरियल सेक्‍टर में 41%, ऑटो में 38%, प्राइवेट बैंक में 36%, आईटी में 25%, हेल्थकेयर में 25% और FMCG सेक्‍टर में 22% सीईओ की सैलरी 10 करोड़ रुपए से ज्‍यादा है।
– 12 सीईओ ऐसे भी हैं जिनकी सैलरी 35 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा है।
– 17 सीईओ ऐसे हैं, जिनकी सैलरी 20 से 35 करोड़ के बीच है।
– 10 से 25 करोड़ के बीच सैलरी पाने वाले सीईओ की संख्‍या 94 है।
– 10 या इससे ज्‍यादा सैलरी पाने वाले सीईओ की संख्‍या 123 है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो