script

आलू -प्याज और अनाज ने मोदी सरकार को दी बड़ी राहत, आम लोगों की जेब पर बोझ कम

locationनई दिल्लीPublished: Feb 15, 2021 03:53:29 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

जनवरी 2021 में थोक महंगाई दर 2.03 फीसदी दर्ज, जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 3.52 फीसदी थी
दिसंबर 2020 में थोक मुद्रास्फीति दर 1.22 फीसदी की गई थी दर्ज, खाद्य पदार्थों के दामों में गिरावट

wpi.jpeg

नई दिल्ली। सब्जी, आलू , प्याज और अनाज की आवक बढऩे से गिरी कीमतों के कारण जनवरी 2021 में थोक मुद्रास्फीति की दर में पिछले साल की समान अवधि में गिरावट देखने को मिली है। जबकि दिसंबर 2020 के मुकाबले थोक महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला हैै। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सोमवार को किस तरह के आंकड़ें पेश किए हैं।

यह भी पढ़ेंः- मिडिल ईस्ट की टेंशन बढ़ाएगी भारत में महंगाई, होली से पहले 100 रुपए हो जाएगा पेट्रोल

थोक महंगाई दर में गिरावट
पिछले साल जनवरी 2020 के मुकाबले थोक महंगाई दर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2021 में थोक महंगाई दर 2.03 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 3.52 फीसदी रहा था। खास बात तो यह है कि दिसंबर 2020 कें मुकाबले थोक महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला था। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सोमवार को जारी आकंड़ों के अनुसार दिसंबर 2020 में थोक मुद्रास्फीति कर दर 1.22 फीसदी दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ेंः- किसानों के बाद इन लोगों ने बढ़ाई पीएम मोदी की मुसीबत, देशभर में करेंगे चक्का जाम

इनकी कीमत में आई कमी
आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2021 में खाद्य पदार्थों के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। बाजार में आवक बनी हुई है और मांग सामान्य है। आलोच्य माह में मोटे अनाज की कीमतों में 7.34 फीसदी, धान में 0.12 फीसदी, गेंहू में 11.62 फीसदी, दाल में 22.04 फीसदी, प्याज में 32.53 फीसदी, कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस में 14.96 फीसदी, पेट्रोल में 10.29 फीसदी और हाई स्पीड डीजल में 13.65 फीसदी की कमी आई है। मांस मछली एवं अंडा के दामों में 1.76 फीसदी नीचे आए हैं। इसी माह में फल के दाम 3.08 फीसदी, दूध के 3.56 फीसदी, तहन के 8.85 फीसदी और एलपीजी रसोई गैस के 2.68 फीसदी चढ़े हैं।

यह भी पढ़ेंः- बजट की वजह से यहां हर मिनट हुई करीब 88 करोड़ रुपए की कमाई, आपके पास भी है मौका

आगे बढ़ सकते हैं दाम
वहीं आने वाले दिनों में थोक महंगाई दर में इजाफा देखने को मिल सकता है। वास्तव में जनवरी से लेकर अब तक डीजल की कीमत में 5 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की तेजी देखने को मिल सकती है। जिसकी वजह से सब्जियों बाकी कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है। जबकि क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो