scriptथोक महंगाई दर निगेटिव में बरकरार, मार्च में रही -0.85 प्रतिशत | WPI inflation continues to remain negative | Patrika News

थोक महंगाई दर निगेटिव में बरकरार, मार्च में रही -0.85 प्रतिशत

Published: Apr 18, 2016 12:46:00 pm

उधर महीने दर महीने आधार पर खाने-पीने की महंगाई दर 3.35 फीसदी से बढ़कर 3.73 फीसदी रही

inflation

inflation

नई दिल्ली। देश की थोक महंगाई दर निगेटिव में रहते हुए मार्च में (-)0.85 फीसदी रही है। फरवरी में यह दर (-)0.91 प्रतिशत पर थी। इससे पहले जनवरी की थोक महंगाई दर (-)0.9 फीसदी से संशोधित होकर (-)1.07 फीसदी रही।

महीने दर महीने आधार पर खाने-पीने की महंगाई दर 3.35 फीसदी से बढ़कर 3.73 फीसदी रही। वहीं महीने दर महीने आधार पर मार्च में नॉन-फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 5.88 फीसदी से बढ़कर 8.09 प्रतिशत पर रही। महीने दर महीने आधार पर मार्च में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 1.58 प्रतिशत से बढ़कर 2.13 फीसदी पर आ गई।

महीने दर महीने आधार पर मार्च में मैन्युफेक्चर्ड की महंगाई दर (-)0.58 फीसदी के मुकाबले (-)0.13 फीसदी रही। महीने दर महीने आधार पर मार्च में फ्यूल और पावर की महंगाई दर (-)6.4 फीसदी के मुकाबले (-)8.3 फीसदी रही। महीने दर महीने आधार पर मार्च में दालों की महंगाई दर 38.84 फीसदी से घटकर 34.45 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में बेसिक मेटल की महंगाई दर (-)8.07 फीसदी के मुकाबले (-)5.44 फीसदी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो