scriptAdmission: NIPHM से करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, ये हैं जरूरी डिटेल्स | Admission: Do apply for online certificate course from NIPHM | Patrika News

Admission: NIPHM से करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, ये हैं जरूरी डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Jul 22, 2019 01:27:11 pm

Admission: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट हैल्थ मैनेजमेंट (एनआइपीएचएम), हैदराबाद ने हाल ही प्लांट बायोसिक्योरिटी में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Admission, exam, education news in hindi, education, career course, english

Admission, exam, education news in hindi, education, career course, english

Admission: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट हैल्थ मैनेजमेंट (एनआइपीएचएम), हैदराबाद ने हाल ही प्लांट बायोसिक्योरिटी में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कोर्स में प्लांट बायोसिक्योरिटी के अलावा प्लांट क्वैरेन्टाइन सिस्टम आदि से जुड़े पहलुओं का अध्ययन कराया जाएगा। इस कोर्स की अध्ययन भाषा अंग्रेजी होगी। यह २४ मॉड्यूल वाला कोर्स तीन माह का होगा। स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई, 2019

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ेः अगर इस तरह काम में लेंगे पैसा तो कुछ ही महीनों में बन जाएंगे करोड़पति

चयन प्रक्रिया : एकेडेमिक क्वालिफिकेशन में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर स्टूडेंट को चुना जाएगा।

जानकारी के लिए यहां देखें : https://niphm.gov.in/general/moocs.html

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो