भिलाई

पशुपालन और फिशरी में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, कामधेनु विवि रिक्त सीटों पर देगा प्रवेश, जानें कब-क्या होगा?

Admission in Animal Husbandry and Fisheries Science: डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंड्री एवं मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक राजपुर धमधा से किया जा सकता है। विवि प्रशासन का कहना है कि अभी इन पाठ्यक्रमों में सीट रिक्त है, जिससे आसानी लेने में आसानी होगी। ऑफिशियल वेबसाइट cgkv.ac.in

भिलाईDec 06, 2022 / 01:54 pm

CG Desk

file photo

Admission in Animal Husbandry and Fisheries Science: एनीमल हसबेंड्री और फिशरी साइंस (Animal Husbandry and Fishery Science Admission) में पॉलीटेक्निक करने की सोच रहे हैं तो 13 दिसंबर तक फटाफट आवेदन कर दीजिए। यह दोनों कोर्स कामधेनु विश्वविद्यालय की संबद्धता से शासकीय वेटनरी पॉलिटेक्निक महासमुंद, सूरजपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव में चलेंगे।

वहीं डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंड्री एवं मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक राजपुर धमधा से किया जा सकता है। विवि प्रशासन का कहना है कि अभी इन पाठ्यक्रमों में सीट रिक्त है, जिससे आसानी लेने में आसानी होगी। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बायोलॉजी ग्रुप में भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान विषय जरूरी है।

जरूरी होगी आयु सीमा
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कामधेनु विश्वविद्यालय ने आयु सीमा तय कर दी है। 31 दिसंबर 2022 की स्थिति में छात्र की आयु 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही व्यापमं द्वारा ली गई पीवीपीटी परीक्षा का रैंक कार्ड भी जरूरी होगा। ऑफिशियल वेबसाइट https://cgkv.ac.in/

जानिए… कहां कितनी सीटें
वेटरनरी पॉलीटेक्निक महासमुंद – 77
वेटरनरी पॉलीटेक्निक सूरजपुर – 44
वेटरनरी पॉलीटेक्निक जगदलपुर – 60
वेटरनरी पॉलीटेक्निक राजनांदगांव – 13
मात्स्यिकीय पॉलीटेक्निक धमधा – 20

अधिक जानकारी एवं ऑफिशियल नोटिफिकेशन (PDF) के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.