script

12वीं के बाद इन कोर्सेज में ले एडमिशन, बन जाएगी लाइफ

locationजयपुरPublished: Mar 10, 2019 04:47:53 pm

न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित कोर्स के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री प्राप्त हो।

exam,admission,result,career courses,career option after 12th,top universities,next exam,top colleges,

next exam, career courses, career option after 12th, exam, result, admission, top universities, top colleges,

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT), गोरखपुर (UP) ने हाल ही में मालवीय एंट्रेंस टेस्ट-2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए बीटेक के प्रथम व द्वितीय वर्ष/ बीबीए/ एमबीए/ एमसीए/ एमटेक/ एमएससी इन फिजिक्स (इलेक्ट्रॉनिक्स में स्पेशलाइजेशन)/ मैथ्स में एमएससी (कम्प्यूटिंग में स्पेशलाइजेशन) और पीएचडी आदि में एडमिशन मिल सकता है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2019

योग्यता : न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित कोर्स के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री प्राप्त हो।

प्रवेश प्रक्रिया : एकडेमिक परफॉर्मेंस के अलावा गेट परीक्षा का वेलिड स्कोर और एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर स्टूडेंट को एडमिशन दिया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : www.mmmut.ac.in/pdf/AdmissionBrochure(MET)-2019.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : https://mmmut.registernow.in/Registration/

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.mmmut.ac.in/

ट्रेंडिंग वीडियो