शिक्षा

West Bengal D.El.Ed 2020 admission प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

West Bengal D.El.Ed 2020 admission : पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (West Bengal Board of Primary Education) (WBBPE) ने 2020-21 सत्र के लिए दो वर्षीय D.El.Ed. नियमित कार्यक्रम (regular programme) में प्रवेश के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिशन प्रक्रिया जारी कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एडमिशन कार्यक्रम वेबसाइट पर देख सकते हैं।

जयपुरAug 03, 2020 / 04:55 pm

जमील खान

West Bengal D.El.Ed 2020 admission

West Bengal D.El.Ed 2020 admission : पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (West Bengal Board of Primary Education) (WBBPE) ने 2020-21 सत्र के लिए दो वर्षीय D.El.Ed. नियमित कार्यक्रम (regular programme) में प्रवेश के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिशन प्रक्रिया जारी कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एडमिशन कार्यक्रम वेबसाइट पर देख सकते हैं। एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 10 अगस्त, 2020 को शुरू होकर 31 अगस्त, 2020 तक चलेगी।

प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों ने हाई स्कूल या 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों ने क्लास 12 बोर्ड परीक्षाओं (class 12 board examinations) में कम से कम 45 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। श्रेणी प्रमाणपत्र पश्चिम बंगाल के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पात्रता और प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित विवरण आधिकारिक वेबसाइटों www.wbbpe.org और wbbprimaryeducation.org पर 10 अगस्त, 2020 दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होंगे।

नोट : प्रवेश कार्यक्रम से संबंधित नोटिफिकेशन पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

Home / Education News / West Bengal D.El.Ed 2020 admission प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.