scriptमौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई | Admission starts in maulana azad national urdu university know details | Patrika News

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Apr 24, 2019 02:00:49 pm

हैदराबाद स्थिति मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के कुल 84 कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

maulana azad national urdu university

maulana azad national urdu university

हैदराबाद स्थिति मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के 24 विभागों के कुल 84 कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें आइटीआइ और पॉलीटेक्निक के साथ स्नातक, परास्नातक और पीएचडी कोर्सेज शामिल हैं। अलग-अलग कोर्सेज में दाखिले के लिए अंतिम तिथि और दाखिले की प्रक्रिया अलग-अलग है। जिन कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलेगा उन कोर्सेज के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक मई जबकि मेरिट के आधार पर दाखिला मिलने वाले कोर्सेज के लिए अंतिम तिथि 30 जून 2019 निर्धारित की गयी है।

आवेदन की अंतिम तिथि : 01 मई, 2019

योग्यता : अलग-अलग कोर्सेज के लिए योग्यता भी भिन्न-भिन्न निर्धारित है। वहीं कुछ कोर्सेज हैं जिनमें लेट्रल एंट्री के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। अभ्यर्थी आवेदन से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट अवश्य देखें।

प्रवेश प्रक्रिया : इसमें प्रवेश दो तरीकों से दिया जाएगा। इनमें कुछ कोर्सेज ऐसे हैं जिनके लिए प्रवेश परीक्षा होगी जबकि कुछ कोर्सेज के लिए मेरिट का आधार माना जागा

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.manuu.ac.in

आवेदन के लिए यहां देख सकते हैं : http://www.manuu.ac.in/Eng-Php/index-english.php

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो