script

जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी

locationजयपुरPublished: Dec 08, 2019 05:41:42 pm

Submitted by:

Nishi Jain

 
छह से नौ जनवरी तक परीक्षा
गड़बड़ी होने पर विद्यार्थी एनटीए से करें संपर्क


जयपुर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन जनवरी २०२० का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डाउनलोड उन विद्यार्थियों का ही होगा जिन्होंने परीक्षा फीस जमा किया होगा। इसके बाद ही विद्यार्थी छह से नौ जनवरी तक होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। छह फरवरी से होने वाली परीक्षा देशभर के २३३ शहरों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन होगा। जेईई मेन के लिए रांची में एक परीक्षा केन्द्र तुपुदाना स्थित आइऑन सेंट र तैयार किया जाएगा। इसमें करीब ३५०० विद्यार्थी शामिल होगें।

गडबड़ी होने पर विद्यार्थी एनटीए से करें संपर्क
एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर एनटीए से जल्द संपर्क कर उसे सुधार करा सकते है। इसके लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। वहीं एनटीए ने विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी की अच्छी तरह से जांच कर लें। परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी। ऐसे में विद्यार्थियों के जो पेपर-१और पेपर -२ में शामिल होंगे। उसका स्लॉट भी एडमिट कार्ड के जरिए साझा कर दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो