शिक्षा

बड़ी खबर! इंजीनियरिंग छात्रों को नहीं मिलेगी डिग्री और नौकरी, करना पड़ेगा ये काम

Engineering Course: AICTE प्रोफेशनल इंजीनियर्स बिल लाने की कवायद में जुटी, 2 हजार घंटे काम के बाद मिलेगी इंजीनियरिंग की डिग्री, AICTE करेगी सर्टिफिकेशन

Mar 15, 2019 / 02:31 pm

सुनील शर्मा

jobs in india, engineering courses, medical college, AICTE, MHRD, UGC, engineering college, Engineering exam, result, career courses, career tips in hindi, jobs, engineering jobs

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) अभियांत्रिकी छात्रों की व्यावहारिक योग्यता बढ़ाने के लिए चार वर्षीय बीटेक पाठ्यक्रम के दौरान औद्योगिक संस्थानों में 2000 घंटे काम करने अनिवार्य करने जा रही है। परिषद का प्रस्ताव है कि काम करने के बाद ही छात्रों को इंजीनियरिंग की डिग्री दी जाएगी। परिषद इसके लिए प्रोफेशनल इंजीनियर्स बिल लाने की तैयारी में जुटी है।

ये भी पढ़ेः 4 मंत्र जो बदल देंगे आपकी तकदीर, बिजनेस में होगा जबरदस्त फायदा

ये भी पढ़ेः 12वीं पास वालों के लिए ये हैं शानदार कॅरियर, बरसेगा पैसा, होंगे मालामाल

अब प्रशिक्षण पर जोर
एग्जिट एग्जाम का प्रस्ताव निरस्त होने के बाद AICTE अब भावी अभियंताओं के व्यावहारिक ज्ञान को मजबूत करने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए परिषद प्रोफेशनल इंजीनियर्स बिल लाने की कोशिश कर रही है। फील्ड वर्क में महारथ और काबिलियत को विकसित करने के लिए परिषद किताबी पढ़ाई के साथ छात्रों को दो हजार घंटे औद्योगिक संस्थानों में काम करने की अनिवार्यता लागू करने में जुटी है। इस प्रस्ताव की बड़ी खासियत यह है कि काम करने के बाद AICTE छात्रों का बतौर अभियंता प्रमाणन भी करेगा। छात्रों को इसका अलग से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जो उनके प्लेसमेंट में मील का पत्थर साबित होगा, इसी से उनके कॅरियर की शुरुआत भी होगी।

बस 70 फीसदी छात्र ही हो पा रहे पास
देश के करीब 3 हजार टेक्निकल इंस्टीट्यूट हर साल करीब सात लाख इंजीनियर तैयार करते हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 20 से 30 प्रतिशत को ही नौकरी मिल पाती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) और तकनीकी शिक्षा से जुड़ी उच्च स्तरीय समितियों ने जब इसकी वजह जानने के लिए फीडबैक लिया तो पता चला कि तकनीकी अनुभव की कमी और शैक्षणिक गुणवत्ता के गिरते स्तर के चलते करीब 70 प्रतिशत छात्र औद्योगिक संस्थानों के मानकों पर खरे ही नहीं उतर पाते। इस खामी को दूर करने को AICTE ने अभियांत्रिकी शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता परखने के साथ ही छात्रों की योग्यता का आकलन और उसमें सुधार करने को 2017 में एग्जिट एग्जाम कराने का प्रस्ताव रखा।

Home / Education News / बड़ी खबर! इंजीनियरिंग छात्रों को नहीं मिलेगी डिग्री और नौकरी, करना पड़ेगा ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.