scriptतकनीकी संस्थानाें पर AICTE की लगाम, ज्यादा फीस वसूलने वालों को करना होगा रिफंड | Patrika News
शिक्षा

तकनीकी संस्थानाें पर AICTE की लगाम, ज्यादा फीस वसूलने वालों को करना होगा रिफंड

4 Photos
6 years ago
1/4
देश के तकनीकी संस्थान अब अपने नाम के साथ IIM, IIT, IISC आैर NIT के नामों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ( AICTE ) ने फैसला कर ये रोक लगार्इ है।
2/4
AICTE में नए नियम के मुताबिक देश के तकनीकी संस्थान अपने नाम में आईआईएम, आईआईटी, आईआईएससी और एनआईटी के लघुरूपों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। साथ ही गवर्नमेंट, इंडिया, इंडियन, नेशनल, ऑल इंडिया, ऑल इंडिया काउंसिल और कमिशन जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है।
3/4
एआईसीटीई ने तकनीकी संस्थानों द्वारा ली जा रही ट्यूशन और परीक्षा फीस की जानकारी भी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही किसी भी अन्य तरह की फीस वसूलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
4/4
ज्यादा फीस वसूलने पर संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी और इसके तहत उनसे फीस की दुगोनी रकम जुर्माने के रूप में वसूल की जाएगी। इन संस्थानों को छात्रों को भी अतिरिक्त फीस रीफंड करनी पड़ेगी।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.