scriptकॉलेजों के लिए सरकार ने जारी किया नया सर्कुलर, छात्रों के लिए होगा फायदेमंद | AICTE releases new circular for technical colleges helping for student | Patrika News

कॉलेजों के लिए सरकार ने जारी किया नया सर्कुलर, छात्रों के लिए होगा फायदेमंद

locationजयपुरPublished: Feb 15, 2019 12:31:47 pm

AICTE ने जारी किया सर्कुलर, कॉलेजों को 15 फरवरी तक कम्प्लायंस रिपोर्ट भेजने को कहा

UGC,AICTE,admission,college,rajasthan university,career tips in hindi,top school,top universities,engineering courses,top colleges,RTU,

AICTE, UGC, engineering courses, career tips in hindi, admission, college, top universities, top colleges, top school, rajasthan university, RTU, health university

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (AICTE) से संबद्ध देशभर के टेक्नीकल कॉलेजों को अपनी वेबसाइट पर ग्रीवांस मैकेनिज्म डवलप करना होगा। इसके लिए हर कॉलेज में ग्रीवांस कमेटी बनानी होगी और नोटिस बोर्ड, फ्लैक्स बोर्ड आदि के पास स्टूडेंट्स की शिकायतों के लिए रीएड्रेसल पोर्टल की जानकारी देनी होगी। काउंसिल का कहना है कि हर महीने इसकी स्टेटस रिपोर्ट भी भेजी जाए। काउंसिल ने इसके लिए सर्कुलर जारी कर 15 फरवरी तक कम्प्लायंस रिपोर्ट भेजने को कहा है।

साख पर उठ सकते हैं सवाल
काउंसिल का कहना है कि यदि कॉलेज ऐसा नहीं करते हैं और सेंट्रल गवर्नमेंट के पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर ये शिकायतें पाई जाती हैं तो यह माना जाएगा कि कॉलेज या इंस्टीट्यूट मैकेनिज्म ठीक से काम नहीं कर रहा है। यदि कॉलेज एेसा नहीं करते हैं तो उनकी रिपोर्ट एक्रेडिटेशन एजेंसीज को भेजी जाएगी। साथ ही उन्हें हर साल मिलने वाली अप्रूवल और रिन्यूअल में भी इस रिपोर्ट को शामिल किया जाएगा। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो भविष्य में उनकी साख पर सवाल उठ सकते हैं।

पेंडिंग हैं शिकायतें
हालांकि इधर यूजीसी के ‘ऑनलाइन स्टूडेंट्स ग्रीवांस रिड्रेसल पोर्टल’ पर स्टूडेंट्स की 6577 शिकायतें पेंडिंग हैं। इसमें आरयू की 66, आरटीयू की 38, सेंट्रल यूनिवर्सिटी की 16, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ एंड साइंस की 10 शिकायतों पर कार्यवाही नहीं हुई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो