शिक्षा

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का कोर्स शुरू, देश-विदेश की रिफाइनरीज में मिलेगी जॉब्स

AICTE ने MBM इंजीनियरिंग कॉलेज को दी 60 सीटों पर दी कोर्स शुरू करने की परमिशन

जयपुरJun 02, 2020 / 07:23 am

सुनील शर्मा

career course, career courses, AICTE, UGC, engineering course, engineering college, technical university, top college rajasthan news, rajasthan university, education news in hindi, education

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए मान्यता प्रदान कर दी है।

इसके साथ ही नए सत्र से कॉलेज में 60 सीटों के लिए पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग खोलने की भी मंजूरी दी गई है। जुलाई- अगस्त में विद्यार्थी पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे। राज्य सरकार की ओर से अपने बजट में पहले ही एमबीएम कॉलेज को पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। इससे लैब सहित विभाग की नई इमारत बनाई जाएगी।

प्रथम वर्ष में छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग के सामान्य विषय ही पढ़ने पड़ते हैं। ऐसे में इस साल के अंत तक पेट्रोलियम विभाग के शिक्षकों की भर्ती भी कर ली जाएगी। कॉलेज में पहले से ही सिविल, मैकेनिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल्स, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साइंस जैसे सभी आधारभूत विभाग होने से इस शैक्षणिक सत्र में पेट्रोलियम विभाग शुरू करने में दिक्कत नहीं आएगी।

महंगे आते हैं माइनिंग के उपकरण
पेट्रोकेमिकल विभाग एक तरह से माइनिंग से जुड़ा हुआ विभाग ही है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक प्रयोगशालाएं होती हैं। इसके उपकरण बहुत महंगे आते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि करोड़ों रुपए के तो केवल उपकरण ही आ जाते हैं।

रिफाइनरी में मिलेगा रोजगार
बाड़मेर के पचपदरा में 16 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिफाइनरी का शिलान्यास किया। 4800 एकड़ में बन रही रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स 2023 तक तैयार होने की उम्मीद है। पूर्ण क्षमता के साथ यह प्रतिदिन 9 मिलियन टन प्रति वर्ष कच्चे तेल का उत्पादन करेगी। 30 हजार से अधिक कार्मिकों को रोजगार मिलेगा। वर्तमान में प्रदेश में पेट्रोकेमिकल से संबंधित कोई खास पाठ्यक्रम नहीं है। गुजरात के गांधीनगर और झारखंड के बोकारो में जरूर पेट्रोलियम विश्वविद्यालय हैं। ऐसे में प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए लंबे समय से जोधपुर में पेट्रोकेमिकल्स पाठ्यक्रम की डिमांड हो रही थी।

Home / Education News / पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का कोर्स शुरू, देश-विदेश की रिफाइनरीज में मिलेगी जॉब्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.