scriptएम्स पटना में 242 पदों पर भर्ती, साक्षात्कार के आधार पर होगा चयन | AIIMS Patna Senior Resident Recruitment 2017 | Patrika News

एम्स पटना में 242 पदों पर भर्ती, साक्षात्कार के आधार पर होगा चयन

Published: Jun 01, 2017 10:57:00 am

Submitted by:

santosh

एम्स पटना ने सीनियर रेजीडेंट के 242 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एम्स पटना ने सीनियर रेजीडेंट के 242 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। जनरल-ओबीसी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। जो डिमांड ड्राफ्ट के रूप में भेजा जाएगा। आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है। 
आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जून, 2017

योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित टे्रड में एमडी, एमएस, डीएनबी या डीएम की डिग्री होनी चाहिए। 

चयन: साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। 
अधिक जानकारी के लिए देखें: www.aiimspatna.org

डेट रिमाइंडर 

एमपीपीईबी

पद: जेल प्रहरी (962 पद) 

आवेदन की अंतिम तिथि : 06 जून, 2017

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन

पद: असिस्टेंट प्रोफेसर (54) 
आवेदन की अंतिम तिथि: 19 जून, 2017

इंदिरा गांधी ऑफ मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट 

पद: टेक्नीशियन व असिस्टेंट (80) 

आवेदन की अंतिम तिथि: 05 जून, 2017

ईस्ट कोस्ट रेलवे रिकू्रटमेंट
पद: अप्रेंटिस (588) 

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जून, 2017

एसएससी-ईस्टर्न रीजन 

पद: गु्रप-बी व गु्रप-सी (45) 

आवेदन की अंतिम तिथि : 07 जून, 2017

जम्मू-कश्मीर, हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट

पद : स्टेनो टाइपिस्ट और जूनियर असिस्टेंट (279) 
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 जून, 2017

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो