शिक्षा

AIIMS PG: फाइनल रजिस्ट्रेशन की डेटशीट रिवाइज, यहां देखें पूरी डिटेल

AIIMS PG 2020: ऑल इंडिया इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के लिए बड़ी खबर है। AIIMS पीजी एग्जाम के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन की डेटशीट जारी कर दी है।

जयपुरMar 21, 2020 / 12:47 pm

Jitendra Rangey

aiims pg final registration 2020 dates know schedule of exam details

AIIMS PG 2020: ऑल इंडिया इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के लिए बड़ी खबर है। AIIMS पीजी एग्जाम के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन की डेटशीट जारी कर दी है। इस परीक्षा में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च से 4 अप्रैल तक फाइनल रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
फिर आने वाली 14 अप्रैल को फाइनल रजिस्ट्रेशन का स्टेटस आपको ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर देख सकेंगे। अभी तक जिन आवेदकों का फाइनल रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है या किसी कारणवश मसलन डॉक्यूमेंट्स अपलोड न होने या फीस सबमिट न हो पाने के कारण रिजेक्ट हुआ है वो आने वाले 18 अप्रैल तक जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर 4 अप्रैल 2020 शाम 5 बजे तक फाइनल रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ये भी ध्यान रखें कि फाइनल रजिस्ट्रेशन केवल वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिन्होंने RUC कोड जनरेट किया है। इसे लेकर एम्स ने एक नोटिस जारी किया है जिसका डायरेक्ट लिंक हम नीचे दे रहे हैं। फिर फाइनल रजिस्ट्रेशन के बाद ही आवेदकों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद एम्स पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह तीन घंटे की परीक्षा होगी।
इससे पहले आवेदकों ने बेसिक रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें आवेदक 9 मार्च से 11 मार्च 2020 तक करेक्शन कर सकते थे। जो उम्मीदवार बेसिक रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कर चुके हैं, अब सिर्फ वही फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
22 अप्रैल को एडमिट कार्ड

एम्स पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड 22 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे. एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 3 मई 2020 को देश भर के विभ‍िन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। अपने परीक्षा केंद्र आप ऑनलाइन लॉगिन करके देख पाएंगे। आपके फाइनल सीट पॉजिशन की घोषणा 8 मई 2020 को होगी फिर एम्स पीजी रिजल्ट 9 मई को आएगा। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवार ही काउंसिलिंग के लिए जा सकेंगे।

Home / Education News / AIIMS PG: फाइनल रजिस्ट्रेशन की डेटशीट रिवाइज, यहां देखें पूरी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.