scriptदिल्ली सरकार के अधीन विश्वविद्यालयों में सभी परीक्षाएं रद्द | All exams of universities under Delhi government cancelled | Patrika News

दिल्ली सरकार के अधीन विश्वविद्यालयों में सभी परीक्षाएं रद्द

locationजयपुरPublished: Jul 11, 2020 03:59:32 pm

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए शनिवार को बड़ा फैसला करते हुए उसके अधीन राज्य विश्वविद्यालयों में फिलहाल वार्षिक परीक्षा समेत सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को डिग्री विश्वविद्यालय के तय मूल्यांकन मापदंडों के आधार पर दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए शनिवार को बड़ा फैसला करते हुए उसके अधीन राज्य विश्वविद्यालयों में फिलहाल वार्षिक परीक्षा समेत सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को डिग्री विश्वविद्यालय के तय मूल्यांकन मापदंडों के आधार पर दी जाएगी।

सरकार के फैसले से इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Delhi Technical University) (डीटीयू) और अन्य संस्थानों में परीक्षाएं नहीं होंगी, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) (डीयू) और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) (जेएनयू) (JNU) से जुड़े दिल्ली सरकार के कॉलेजों के बारे में निर्णय केंद्र सरकार को करना होगा।

सिसोदिया ने कहा दिल्ली सरकार का यह मानना है कि ऐसे में जिस सेमेस्टर में पढ़ाई नहीं हुई है, उसकी परीक्षा कराना मुश्किल है। शिक्षा मंत्री ने कहा, दिल्ली राज्य के जितने भी विश्वविद्यालय हैं, उनकी आगामी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और सभी बच्चों को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर उसके सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षा रद्द करने का निवेदन किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो