scriptAP Govt to implement CBSE system:आंध्र प्रदेश में कक्षा 1 से 7वीं तक सीबीएसई प्रणाली लागू | AP Govt to implement CBSE system From 2021-22 | Patrika News

AP Govt to implement CBSE system:आंध्र प्रदेश में कक्षा 1 से 7वीं तक सीबीएसई प्रणाली लागू

Published: Feb 26, 2021 11:02:23 am

Submitted by:

Deovrat Singh

AP Govt to implement CBSE system:
आंध्र प्रदेश सरकार ने 2021-22 शैक्षणिक सत्र से अपने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 7 के लिए सीबीएसई प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है।

school-n-65.jpg

school

AP Govt to Implement CBSE System: आंध्र प्रदेश सरकार ने 2021-22 शैक्षणिक सत्र से अपने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 7 के लिए सीबीएसई प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्य मंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस प्रणाली को धीरे-धीरे बढ़ाकर कक्षा 8 से 10वीं तक किया जाएगा। वर्ष 2024 तक 1 से 10 तक की सभी कक्षाएं सीबीएसई के पैटर्न पर ही चलेंगी।

कक्षा 1 से 6 तक के सभी सरकारी स्कूलों के अंग्रेजी माध्यम में बदलने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमे के बीच यह कदम उठाया गया, एक ऐसा कदम जिसके कारण व्यापक आक्रोश है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को बदलने का नवीनतम निर्णय शिक्षा के तेलुगु माध्यम को पूरी तरह से दूर करने के लिए धूर्ततापूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

सीबीएसई के तहत, तेलुगु केवल एक विषय पढ़ाया जाता है और पाठ्यक्रम हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में होगा। सरकार ने यह निर्दिष्ट नहीं किया कि वह राज्य के पाठ्यक्रम को पूरी तरह से खत्म कर देगी या इसके समानांतर सीबीएसई प्रणाली को पेश करेगी। “यह केवल उन प्रस्तावों में से एक है जिसकी हमने बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक में चर्चा की थी। लेकिन सीएमओ ने अपनी तरफ से स्पष्ट रूप से कहा कि “राज्य सरकार 2021-22 शैक्षणिक वर्ष से सीबीएसई प्रणाली को लागू करेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो