scriptIIPM से करें टी टेस्टिंग व मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स, ये हैं डिटेल्स | Apply for certificate course from IIPM, bengaluru | Patrika News

IIPM से करें टी टेस्टिंग व मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स, ये हैं डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Jan 20, 2020 05:50:28 pm

भारतीय बागान प्रबन्ध संस्थान (IIPM), बेंगलूरू ने हाल ही टी टेस्टिंग एंड मार्केटिंग में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

education news in hindi, education, admission alert, admission, career courses, career tips in hindi, IIPM

education news in hindi, education, admission alert, admission, career courses, career tips in hindi, IIPM

भारतीय बागान प्रबन्ध संस्थान (IIPM), बेंगलूरू ने हाल ही टी टेस्टिंग एंड मार्केटिंग में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश मई-जुलाई के 13वें बैच में शैक्षणिक सत्र 2020 के लिए किए जाएंगे। इसमें कुल चार मॉड्यूल (एकेडेमिक, टेक्नीकल, प्रेक्टिकल व असेस्टमेंट) शामिल हैं। यह 45 दिन का इंटेंसिव प्रोग्राम है। प्रोग्राम पूरा होने के बाद कैंडिडेट को टी टेस्टिंग एंड मार्केटिंग में सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरकर व सत्यापित दस्तावेज संलग्न कर बताए गए पते पर भेज सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अप्रेल, 2020

योग्यता : UGC/ AIU/ फॉरेन यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। कैंडिडेट को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखना व बोलना आना चाहिए।

चयन : टी टेस्टिंग में ब्लाइंड सेंसरी टेस्ट, साइकोमैट्रिक टेस्ट और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://iipmb.edu.in/wp-content/themes/bridge/img/PCP-TTM%20Brochure.pdf

ट्रेंडिंग वीडियो