शिक्षा

NSD, सिक्किम से करें ड्रामेटिक आर्ट्स में कोर्स, बॉलीवुड में बनाए कॅरियर

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD), सिक्किम ने हाल ही ड्रामेटिक आर्ट्स में एक वर्षीय रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जयपुरApr 07, 2020 / 02:08 pm

सुनील शर्मा

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD), सिक्किम ने हाल ही ड्रामेटिक आर्ट्स में एक वर्षीय रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए किए जाएंगे। स्टूडेंट की उम्र 01 जुलाई, 2020 के अनुसार 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सिलेबस हिन्दी या अंग्रेजी दोनों भाषा में संचालित किया जाएगा। आवेदन के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रपत्र डाउनलोड कर भरकर व सत्यापित दस्तावेजों सहित दिए गए पते पर भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ेः स्कूल में फेल होने के बाद चढ़ा ऐसा जुनून कि पहली बार में बनी IAS अफसर

ये भी पढ़ेः बॉलीवुड ने किया रिजेक्ट तो पढ़ाई के दम पर बनाई पहचान, आज है गूगल हैड

आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2020

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में कार्यानुभव होना चाहिए।

प्रवेश प्रक्रिया : ऑडिशन के तहत एप्टीट्यूट और टैलेंट टेस्ट के अलावा मेडिकल फिटनेस और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://sikkim.nsd.gov.in/admission.php

Home / Education News / NSD, सिक्किम से करें ड्रामेटिक आर्ट्स में कोर्स, बॉलीवुड में बनाए कॅरियर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.