scriptNSD से ड्रामाटिक आर्ट्स में करें डिप्लोमा, ये हैं डिटेल्स | Apply for diploma course in dramatic arts from NSD, delhi | Patrika News

NSD से ड्रामाटिक आर्ट्स में करें डिप्लोमा, ये हैं डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Feb 15, 2020 03:06:51 pm

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), नई दिल्ली ने ड्रामाटिक आर्ट्स में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

education news in hindi, education, admission alert, admission, NSD, national school of drama, top university, top colleges

education news in hindi, education, admission alert, admission, NSD, national school of drama, top university, top colleges

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), नई दिल्ली ने हाल ही ड्रामाटिक आर्ट्स में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें एक्टिंग, डिजाइन, डायरेक्शन व थियेटर संबंधी अन्य शाखाएं शामिल हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2020-23 के लिए किए जाएंगे। कैंडिडेट की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई, 2020 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2020

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में कार्यानुभव होना चाहिए।

प्रवेश प्रक्रिया : दो स्तर में प्रवेश किया जाएगा। प्रिलिम्नरी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी को मासिक स्कॉलरशिप दी जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://onlineadmission.nsd.gov.in/nsd-admission-english.pdf

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो