scriptNIT, अगरतला से करें फुल टाइम MBA, ये हैं डिटेल्स | Apply for Full Time MBA program in NIT, Agartala | Patrika News

NIT, अगरतला से करें फुल टाइम MBA, ये हैं डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Mar 21, 2020 12:38:46 pm

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), अगरतला के मैनेजमेंट, ह्युमैनिटीज एंड सोशल साइंस डिपार्टमेंट ने हाल ही दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

admission alert, admission, NIT, national institute of technology, education news in hindi, education, MBA, PG diploma, career course

admission alert, admission, NIT, national institute of technology, education news in hindi, education, MBA, PG diploma, career course

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), अगरतला के मैनेजमेंट, ह्युमैनिटीज एंड सोशल साइंस डिपार्टमेंट ने हाल ही दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस प्रोग्राम का संचालन जुलाई, 2020 से होगा। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्र्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रपत्र को भरकर व सत्यापित दस्तावेजों को संलग्न कर दिए गए पते पर भेज सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 01 अप्रेल, 2020

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से इंजीनियरिंग डिसिप्लिन में फुलटाइम रेगुलर कोर्स के अलावा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से अन्य संकाय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इससे कम योग्यता वाले अभ्यर्थी अप्लाई न करें।

प्रवेश प्रक्रिया : संस्थान द्वारा आयोजित इंस्टीट्यूट लेवल टेस्ट में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा कैट/सीमैट/जीमैट/ मैट के वैलिड स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://www.nita.ac.in/NITAmain/academics/MBA_Notification_Admission2020.pdf

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो