scriptइन संस्थानों में इंटीग्रेटेड एमएससी के लिए करें अप्लाई, ये हैं डिटेल्स | Apply for Integrated M.Sc., know full details | Patrika News

इन संस्थानों में इंटीग्रेटेड एमएससी के लिए करें अप्लाई, ये हैं डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Feb 12, 2020 05:45:46 pm

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ वर्ष 2018 व 2019 में साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स व बायोलॉजी) से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो।

medical, medical course, pharmcy, engineering course, education news in hindi, education, RCB, M.Pharma, Chemistry, Biology, MBBS, M.Sc., Career Courses

medical, medical course, pharmcy, engineering course, education news in hindi, education, RCB, M.Pharma, Chemistry, Biology, MBBS, M.Sc., Career Courses

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च (NISER), भुवनेश्वर और मुम्बई यूनिवर्सिटी के एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सिलेंस इन बेसिक साइंस डिपार्टमेंट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में इंटीग्रेटेड एमएससी करने की सोच रहे हैं तो अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले नेस्ट (नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट) -2020 एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसका उद्देश्य देश के परमाणु ऊर्जा विभाग और अन्य विज्ञान संस्थानों के वैज्ञानिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना और वैज्ञानिक तैयार करना है। नेस्ट एग्जाम का आयोजन 06 जून, 2020 को किया जाएगा।

जरूरी योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ वर्ष 2018 व 2019 में साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स व बायोलॉजी) से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो। ऐसे अभ्यर्थी जो 2020 में साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा दे रहे हों, आवेदन कर सकते हैं।

पेपर पैटर्न : वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित इस परीक्षा में पांच सेक्शन होंगे। जनरल सेक्शन के अलावा बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स व फिजिक्स आदि विषयों पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 03 अप्रेल, 2020

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://www.nestexam.in/

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो