scriptविदेश में जॉब्स के लिए IIFT से करें PG Diploma, MBA कोर्सेज | Apply for PG Diploma, MBA from IIFT | Patrika News

विदेश में जॉब्स के लिए IIFT से करें PG Diploma, MBA कोर्सेज

locationजयपुरPublished: Mar 25, 2019 01:26:16 pm

IIFT में कोर्स के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि क्रमशः 15 अप्रेल 2019 तथा 15 मई 2019 है।

IIM,MBA,Education,exam,admission,college,iift,entrance exam,career courses,pg diploma,education news in hindi,career tips in hindi,top university,admission Alert,Management course,mba course,

education news in hindi, education, exam, admission, IIFT, MBA, PG Diploma, management course,career courses, career tips in hindi, IIM,Education,admission,college,iift,entrance exam,career courses,education news in hindi,top university,admission Alert,mba course,

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT), नई दिल्ली ने हाल ही इंटरनेशनल बिजनेस में एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम और MBA में एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2019-2022 के लिए किए जाएंगे। विभिन्न कैंपस में एडमिशन के समय आरक्षित वर्गों के अनुसार सीटों और एप्लीकेशन फीस को बांटा गया है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : एमबीए के लिए 15 अप्रेल, 2019, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए 15 मई, 2019

योग्यता : MBA के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। कम से कम तीन वर्ष का मैनेजीरियल एक्सपीरियंस होना जरूरी है। पीजी डिप्लोमा के लिए न्यूनतम तीन या पांच वर्षीय कार्यानुभव के अलावा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/इंजीनियरिंग डिग्री और समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।

प्रवेश प्रक्रिया : एस्से राइटिंग, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें :

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो