scriptIISER, बरहमपुर से करें Ph.D. के लिए अप्लाई, ये हैं डिटेल्स | Apply for Ph.D. course from IISER, barhempur, know details | Patrika News

IISER, बरहमपुर से करें Ph.D. के लिए अप्लाई, ये हैं डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Mar 21, 2020 05:22:33 pm

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER), बरहमपुर ने हाल ही पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र जुलाई 2020 के लिए किए जाएंगे।

admission alert, admission, education news in hindi, education, MBA, PG diploma, career course, Ph.D., IIT

admission alert, admission, education news in hindi, education, MBA, PG diploma, career course, Ph.D., IIT

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER), बरहमपुर ने हाल ही पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र जुलाई 2020 के लिए किए जाएंगे। स्टूडेंट्स मुख्य रूप से बायोलॉजिकल साइंसेज, केमिकल साइंसेज, मैथेमेटिकल साइंसेज और फिजिकल साइंसेज में पीएचडी प्रोग्राम कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स या समकक्ष विषय या संकाय में मास्टर्स डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। क्वालिफाइंग एग्जाम के अंतिम वर्ष में अध्ययरत स्टूडेंट्स भी प्रोग्राम में आवेदन के योग्य हैं।

प्रवेश प्रक्रिया : साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रेल, 2020

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://www.iimraipur.ac.in/index.php/programmes/admission/admission-criteria

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो