scriptNII, नई दिल्ली से करें साइंस में Ph.D., ये हैं डिटेल्स | Apply for Ph.D. course in NII Delhi | Patrika News

NII, नई दिल्ली से करें साइंस में Ph.D., ये हैं डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Jan 19, 2020 03:05:08 pm

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्युनोलॉजी (NII), नई दिल्ली ने हाल ही पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

RBSE Board Exam, RBSE, rajasthan board, education news in hindi, education

RBSE Board Exam

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्युनोलॉजी (NII), नई दिल्ली ने हाल ही पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए किए जाएंगे। पीएचडी इम्युनोलॉजी, इंफेक्शियस एंड क्रॉनिक डिजीज बायोलॉजी, मॉलिक्युलर एंड सेल्युलर बायोलॉजी एंड केमिकल और स्ट्रक्चरल एंड कम्प्युटेशनल बायोलॉजी में की जा सकती है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2020

योग्यता : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के नियमों के अनुसार साइंस की किसी भी ब्रांच (बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स व फिजिक्स) में एमएससी, एमटेक, एमबीबीएस, एमवीएससी, एमफार्मा या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा, 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स व मास्टर्स डिग्री प्राप्त हो। फाइनल ईयर में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया : संस्थान द्वारा आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड एंट्रेंस टेस्ट और जॉइंट ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट को प्रवेश दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.nii.res.in/phd2020/phd2020-advertisement.pdf

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो