scriptVNIT से Ph.D. कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई | Apply for Ph.D. Course in VNIT Nagpur | Patrika News

VNIT से Ph.D. कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Dec 11, 2018 07:16:30 pm

विश्वेश्वरय्या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VNIT), नागपुर ने हाल ही पीएचडी (फुल टाइम) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2019 के लिए किए जाएंगे।

Education,admission,career courses,education news in hindi,diploma course,Technology Courses,engineering courses,VNIT,

education, education news in hindi, admission, career courses, engineering courses, diploma course, technology courses,VNIT

विश्वेश्वरय्या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VNIT), नागपुर ने हाल ही पीएचडी (फुल टाइम) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2019 के लिए किए जाएंगे। स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साइंस, केमिकल, मैटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स, माइनिंग, अप्लाइड मैकेनिक्स), आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग और अप्लाइड साइंसेज (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स व ह्युमैनिटीज) विभाग में पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। छात्र वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर व भरकर दस्तावेज संलग्न कर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 21 दिसम्बर, 2018

आवश्यक योग्यता
इंजीनियरिंग/ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट में प्रवेश के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी (M.E./ M.Tech./ M.Arch या समकक्ष) में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। वहीं अप्लाइड साइंसेज में प्रवेश के लिए बेसिक साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
प्रवेश प्रक्रिया: अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://vnit.ac.in/admission/wp-content/uploads/2018/12/Full-Time-PhD-Brochure-January-2019.pdf

एप्लीकेशन फॉर्म यहां से डाउनलोड करें : http://vnit.ac.in/admission/wp-content/uploads/2018/12/Application-form-Full-Time-Jan-2019-new1.pdf
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://vnit.ac.in/admission/

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो