scriptNCCS, पुणे से करें Ph.D., ये हैं बाकी डिटेल्स | Apply for Ph.D. from NCCS Pune | Patrika News

NCCS, पुणे से करें Ph.D., ये हैं बाकी डिटेल्स

locationजयपुरPublished: May 20, 2019 12:46:06 pm

NCCS ने पीएचडी में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Education,exam,admission,result,career courses,education news in hindi,career tips in hindi,carrer,

education news in hindi, education, career courses, career tips in hindi, admission, carrer, exam, result

राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केन्द्र (NCCS), पुणे ने हाल ही पीएचडी में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें और इसे नोटिफिकेशन में दिए पते पर ड्राफ्ट के साथ भेजें। ऐसे स्टूडेंट्स जो फैलोशिप प्राप्त न करने के बावजूद ज्वॉइंट ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम बायोलॉजी एंड इंटरडिसिप्लिनरी लाइफ साइंसेज एंट्रेंस एग्जाम (JGEEBILS) क्वालिफाइड कर चुके हैं वे आवेदन के योग्य हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश

आवेदन की अंतिम तिथि: 27 मई, 2019

चयन : पर्सनल इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट को एडमिशन दिया जाएगा।

योग्यता : ऐसे स्टूडेंट्स जो सीएसआइआर/ डीबीटी/ आइसीएमआर/ यूजीसी/ डीएसटी से फैलोशिप प्राप्त करने के अलावा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर चुके हैं या एनइटी-एलएस/गेट या बीआइएनसी परीक्षा दे चुके हैं वे आवेदन कर सकते हैं।

यहां नोटिफिकेशन देखें : http://www.nccs.res.in/uploads/academicsec_uploads/NCCS_Ph_D_Admission_August-2019.pdf

ट्रेंडिंग वीडियो