scriptIIM से इन विषयों में करें Ph.D. प्रोग्राम, चयनित स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप्स | Apply for Ph.D. program in IIM, know details | Patrika News

IIM से इन विषयों में करें Ph.D. प्रोग्राम, चयनित स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप्स

locationजयपुरPublished: Jan 24, 2020 04:05:11 pm

भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM), काशीपुर (उत्तराखंड) ने विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। चयनित स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

CAT, GMAT, GRE, UGC-JRF, admission alert, education news in hindi, education, IIM, indian institute of management, IIT, indian institute of technology, Ph.D.

CAT, GMAT, GRE, UGC-JRF, admission alert, education news in hindi, education, IIM, indian institute of management, IIT, indian institute of technology, Ph.D.

भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM), काशीपुर (उत्तराखंड) ने हाल ही विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। इसमें कम्युनिकेशंस, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, ह्युमन रिसोर्स एंड ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम्स, मार्केटिंग, ऑपरेशंस मैनेजमेंट एंड डिसीजन साइंस, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस और स्ट्रेटेजी जैसे विषय शामिल हैं। चयनित स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी। अभ्यर्थी को दो चरणों में आवेदन करना होगा। पहले चरण में आवेदन करने के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर सत्यापित दस्तावेजों की प्रति संलग्न कर दिए गए पते पर भेजना होगा।

ये भी पढ़ेः 12वीं पास वालों के लिए ये हैं शानदार कॅरियर, बरसेगा पैसा, होंगे मालामाल

ये भी पढ़ेः MNIT, जयपुर दिलाएगा इसरो और नासा में जॉब्स, करें ऐसे तैयारी

आवेदन की अंतिम तिथि: ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी, 2020 और फॉर्म को जमा कराने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2020 है।

योग्यता : AICTE से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों और ग्रेड पॉइंट के अनुसार संबंधित संकाय में मास्टर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ CA/ ICWA/ CS के साथ ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

चयन : कॉमन एडमिशन टेस्ट में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा विभिन्न विषयों के अनुसार CAT/ GMAT/ GRE/ UGC-JRF के मेरिट स्कोर के अलावा पर्सनल इंटरव्यू में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://www.iimkashipur.ac.in/post-graduate-program/admission

ट्रेंडिंग वीडियो