scriptटाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च से करें Ph.D. प्रोग्राम | Apply for Ph.D. program in Tata Institute of Fundamental Research | Patrika News

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च से करें Ph.D. प्रोग्राम

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2020 04:38:35 pm

होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुम्बई ने हाल ही साइंस एजुकेशन में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

education news in hindi, education, admission, admission alert, Tata institute, science, Ph.D., social science, top university, top college

education news in hindi, education, admission, admission alert, Tata institute, science, Ph.D., social science, top university, top college

होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुम्बई ने हाल ही साइंस एजुकेशन में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। चयनित छात्रों को विभिन्न स्तर पर स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। लिखित परीक्षा का आयोजन 10 मई, 2020 को किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2020

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में M.Sc., ME या साइंस, सोशल साइंस व ह्युमैनिटीज के साथ M.Ed. किया हो। इसके अलावा सोशल/ बिहेवरल साइंसेज/ साइकोलॉजी/ लिंग्विस्टिक्स/ सोशियोलॉजी/ इकोनॉमिक्स/ एंथ्रोपोलॉजी आदि में MA या MSW की डिग्री प्राप्त होनी अनिवार्य है।

चयन : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://thims.gov.in/IMSAdmissionNotificationDocument.htm?879

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो