scriptइंजीनियरिंग, साइंस और ह्युमैनिटीज व सोशल साइंस में फैलोशिप के लिए करें अप्लाई | Apply for summer fellowship in engineering, sciene and social science | Patrika News

इंजीनियरिंग, साइंस और ह्युमैनिटीज व सोशल साइंस में फैलोशिप के लिए करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2020 02:36:45 pm

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास ने समर फैलोशिप प्रोग्राम- 2020 में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

admission news, admission alert, admission, education news in hindi, education, ME, M.Tech., B.Tech. M.Sc., PG Diploma, MBA, IIT, indian institute of technology, IIIT, engineering, engineering course, career course, science, technology

admission news, admission alert, admission, education news in hindi, education, ME, M.Tech., B.Tech. M.Sc., PG Diploma, MBA, IIT, indian institute of technology, IIIT, engineering, engineering course, career course, science, technology

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास ने हाल ही समर फैलोशिप प्रोग्राम- 2020 में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें इंजीनियरिंग, साइंस और ह्युमैनिटीज एंड सोशल साइंस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। समर फैलोशिप के साथ कार्यक्रम दो माह के लिए संचालित किया जाएगा।

ये भी पढ़ेः सर्जन, सोल्यूशन आर्किटेक्ट और डेटा साइंटिस्ट… ये हैं हाईएस्ट पेइंग जॉब्स

ये भी पढ़ेः फूड प्रोसेसिंग साइंस और टेक्नोलॉजी में बनाएं कॅरियर

योग्यता : BE/ B.Tech./ B.Sc. (इंजीनियरिंग) के तीसरे वर्ष, इंटीग्रेटेड ME/ M.Tech. प्रोग्राम के तीसरे या चौथे वर्ष में और ME/ M.Tech./ M.Sc./ MA और MBA के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः कम्प्यूटर कोडिंग में बनाएं कॅरियर, बन सकते हैं करोड़पति

स्टाइपेंड : अधिकतम दो माह तक के लिए अभ्यर्थी को प्रति माह छह हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि : 29 फरवरी, 2020

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://sfp.iitm.ac.in/

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो