scriptभारतीय सेना भर्ती रैली 2020: 10वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन | Army Recruitment Rally, apply online | Patrika News

भारतीय सेना भर्ती रैली 2020: 10वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

locationजयपुरPublished: Feb 06, 2020 06:28:09 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

भारतीय सेना रांची के मोरहाबादी मैदान में सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) आयोजित करने जा रही है। सेना भर्ती रैली 5 अप्रैल, 2020 से 18 अप्रैल, 2020 तक झारखंड राज्य के सभी 24 जिलों से संबंधित योग्य उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।

भारतीय सेना भर्ती रैली 2020: 10वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Army Recruitment Rally

भारतीय सेना भर्ती रैली 2020: (Indian Army Recruitment Rally 2020) भारतीय सेना रांची के मोरहाबादी मैदान में सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) आयोजित करने जा रही है। सेना भर्ती रैली 5 अप्रैल, 2020 से 18 अप्रैल, 2020 तक झारखंड राज्य के सभी 24 जिलों से संबंधित योग्य उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी। (Army Recruitment Rally Jharkhand from April 5; apply online till March 20)
उम्मीदवारों के लिए 5 फरवरी, 2020 से 20 मार्च, 2020 तक रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है।

रैली के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) 21 मार्च 2020 से 04 अप्रैल 2020 तक पंजीकृत इमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि और समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना चाहिए।

सेना भर्ती रैली झारखंड 2020: आधिकारिक अधिसूचना http://www.joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/Army_Recruitment_Rally_-_ARO_Ranchi.pdf


सेना भर्ती रैली झारखंड 2020: रैली के समय आवश्यक दस्तावेज
अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों के साथ दो अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ रैली स्थल पर ले जाना आवश्यक है
• एडमिट कार्ड: अच्छी क्वालिटी के पेपर पर लेजर प्रिंटर से प्रिंट करें (आकार छोटा न करें)।
• फोटो: सफेद पृष्ठभूमि में अच्छी गुणवत्ता के फोटोग्राफिक पेपर पर विकसित अनाकारित पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की बीस प्रतियाँ एक महीने से अधिक पुरानी नहीं हैं। कंप्यूटर प्रिंटआउट / फोटोशॉप्ड फोटोग्राफ स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
• शिक्षा का प्रमाण पत्र (Education Certificate)
• अधिवास (नैटिसिटी) प्रमाणपत्र (Domicile (Nativity) Certificate)
• जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
• धर्म प्रमाणपत्र (Religion Certificate)
• स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र (School Character Certificate)
• चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
• अविवाहित प्रमाण पत्र (Unmarried Certificate)
• संबंध प्रमाण पत्र (Relationship Certificate)
सेना भर्ती रैली झारखंड 2020: शिक्षा योग्यता (Army Recruitment Rally Jharkhand 2020: Education Qualification)

• सोल्जर जनरल ड्यूटी (सभी शस्त्र) के लिए: कक्षा 10 वीं / मैट्रिक पास कुल अंकों में 45% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में 33%। ग्रेडिंग प्रणाली के बाद वाले बोर्डों के लिए, प्रत्येक विषय या ग्रेड में डी ग्रेड (33-40) की न्यूनतम जिसमें 33% और सी 2 ग्रेड का समग्र कुल होता है।
• सोल्जर टेक्निकल के लिए: साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश के साथ 10 + 2 / इंटरमीडिएट पास, न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में 40% अंक।
• सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट (AMC) / सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट (वेटनरी) के लिए: साइंस में 10 + 2 / इंटरमीडिएट पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश में न्यूनतम 50% अंकों के साथ एग्रीगेट और हर विषय में न्यूनतम 40% अंक हों। या
10 + 2 / इंटरमीडिएट पास विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जूलॉजी और अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक।
• सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल (सभी आर्म्स) के लिए: 10 + 2 / किसी भी स्ट्रीम (कला / वाणिज्य / विज्ञान) में इंटरमीडिएट पास 60% अंकों के साथ कुल और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक। अंग्रेजी और मैथ्स / अकाउंट्स / बुक कीपिंग को 10 + 2 में सुरक्षित रखना अनिवार्य है।
• सोल्जर ट्रेडमैन (10 वीं पास) (सभी शस्त्र) के लिए: (i) कक्षा 10 वीं सरल पास।
(ii) कुल प्रतिशत में कोई वजीफा नहीं है, लेकिन प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए।

• सोल्जर ट्रेड्समैन (8 वीं पास) (सभी शस्त्र): (i) कक्षा 8 वीं सरल पास (हाउस कीपर और मेस कीपर के लिए)। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) की गणना की जानी चाहिए।
(ii) कुल प्रतिशत में कोई वजीफा नहीं है, लेकिन प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो