scriptAssam Board 10th 12th Exam 2021 postponed: कोरोना के चलते 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम स्थगित | Assam Board 10th 12th Exam 2021 postponed | Patrika News

Assam Board 10th 12th Exam 2021 postponed: कोरोना के चलते 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम स्थगित

locationनई दिल्लीPublished: May 04, 2021 04:34:10 pm

Submitted by:

Dhirendra

Assam Board 10th 12th Exam 2021 postponed: असम सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2021 को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इस बात की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पेज के जरिए की है।

Assam Board exam
Assam Board 10th 12th Exam 2021 postponed: देशभर में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच असम सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद बड़ा फैसला लिया है। असम सरकार ने सेकंड्री एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (SEBA) की 10वीं और असम हायर सेकंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) 12वीं परीक्षा 2021 को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अपने आधिकारिक ट्विजर के जरिए सभी से साझा की है।
असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा दो अलग-अलग ट्विट के जरिए की है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखाहै कि इन परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम राज्य के स्वास्थ्य विभाग से परामर्श करने के बाद शीघ्र ही जारी किया जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
यह भी पढ़ें

CSEET July 2021: CSEET उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन classes आयोजित करेगा ICSI, पढ़ें डिटेल

आपको बता दें कि असम हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ( HSLC ) परीक्षा और हायर सेकंडरी (HS) परीक्षा 2021 का आयोजन 11 मई से किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से 10वीं और 12वीं के छात्र लगातार सरकार से परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे। उम्मीदवारों ने सरकार से परीक्षा रद्द या स्थगित करने का अनुरोध किया था। अब अब सरकार द्वारा परीक्षा स्थगित करने के फैसले से 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को बहुत बड़ी राहत मिली है।
इससे पहले 17 अप्रैल को असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एसईबीए और एएचएसईसी से अपील की थी कि वे असम बोर्ड परीक्षा 2021 के बारे में संबंधित हितधारकों के साथ परामर्श करें और अगले दस दिनों के भीतर एक उचित निर्णय लें। असम हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा और हायर सेकंडरी परीक्षा 2021 के तारीखों की घोषणा 2 जनवरी को हुई थी। शिक्षा मंत्री में अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज के जरिए इन तारीखों का ऐलान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष लगभग 4 लाख कैंडिडेट्स को परीक्षा में शामिल होना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो