scriptBanasthali Admission 2018 वनस्थली विद्यापीठ से एमबीए करने का मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू | Banasthali Admission 2018 For MBA Program | Patrika News

Banasthali Admission 2018 वनस्थली विद्यापीठ से एमबीए करने का मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Published: Apr 15, 2018 08:26:41 am

Submitted by:

Deovrat Singh

Banasthali Admission 2018 वनस्थली विद्यापीठ, जयपुर ने अपने एमबीए प्रोग्राम के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक

Banasthali Admission 2018

Banasthali Admission 2018

Banasthali Admission 2018 वनस्थली विद्यापीठ, जयपुर ने अपने एमबीए प्रोग्राम के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए मंगवाए गए हैं। यह प्रोग्राम दो वर्ष की अवधि का होगा। बता दें कि विद्यापीठ में सिर्फ महिलाओं को ही एडमिशन दिया जाता है। एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक आवेदक 30 अप्रेल 2018 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस प्रोग्राम में योग्य आवेदकों का चयन मेरिट कम एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर होगा।
क्या है योग्यता Education Qualification For Admission
वनस्थली विद्यापीठ के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर्स डिग्री हासिल की हुई हो। इसके साथ ही आवेदकों के बैचलर्स डिग्री में न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स होने जरूरी हैं। हालांकि, विदेशी/ एनआरआई/ एनआरआई स्पॉन्सर्ड आवेदकों के क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन में न्यूनतम 40 प्रतिशत माक्र्स होने जरूरी हैं। उनका चयन सीधे मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उन्हें एप्टीट्यूड टेस्ट नहीं देना होगा। सभी आवेदक, आवेदन करने से पहले जरूरी योग्यताओं को पढ़ लें।
कैसे होगा चयन Selection Process For Banasthali admission
एमबीए प्रोग्राम में चयन के लिए आवेदकों को एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। इसकी मेरिट के आधार पर योग्य आवेदकों का चयन होगा। इस मेरिट कम एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन जून 2018 में करवाया जाएगा। इसमें लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, मेथेमेटिकल स्किल्स, डाटा एनालिसिस एंड सफिशिएंसी और इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग के चार सेक्शंस होंगे। हर सेक्शन में 50 सवाल पूछे जाएंगे।
ये हैं जरूरी तारीखें Important Dates For Banasthali Admission 2018
एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक आवेदक 30 अप्रेल 2018 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। लेट फीस के साथ आवेदक 16 मई 2018 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। आवेदकों के चयन के लिए मेरिट कम एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन
2 जून 2018 को करवाया जाएगा। एमबीए प्रोग्राम की प्रोग्राम फीस 99 हजार रुपए प्रति वर्ष होगी।
30 अप्रेल 2018 तक एडमिशन के इच्छुक आवेदक, आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं।

50 प्रतिशत माक्र्स न्यूनतम होने जरूरी हैं बैचलर्स डिग्री में योग्य आवेदकों के, एडमिशन के लिए।

कैसे करें आवेदन Admission Process For MBA Program
एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदक वेबसाइट http:// www.banasthali.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदकों को 800 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। आवेदकों को यह फीस डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा करवानी होगी। यह डीडी वनस्थली विद्यापीठ के पक्ष में बनवाया जाएगा। आवेदक 800 रुपए कैश देकर भी प्रॉस्पेक्टस और फॉर्म ले सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो