scriptस्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर-CBSE नहीं देगा 12 वीं क्लास में यह सुविधा, नहीं मिल रहा था Responce | Big news-CBSE not gives revaluation facility to 12th class students | Patrika News

स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर-CBSE नहीं देगा 12 वीं क्लास में यह सुविधा, नहीं मिल रहा था Responce

Published: Feb 18, 2017 08:32:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

केवल बारहवीं कक्षा में थी यह सुविधा। दो साल में सिर्फ 3 लाख विद्यार्थियों ने ही किया इसका उपयोग।

no revaluation 12th class cbse 2017

no revaluation 12th class cbse 2017

सीबीएसई सत्र 2016-17 में बारहवीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन की सुविधा नहीं देगा। 

बेहद बोझिल और खर्चीली होने के कारण उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिश के बाद बोर्ड इसे खत्म कर चुका है।
बोर्ड ने सत्र 2014-15 में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पुनर्मूल्यांकन व्यवस्था शुरू की थी। 

इसके तहत इंग्लिश कोर, इंग्लिश इलेक्टिव, हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी, बिजनेस स्टीज, इकोनॉमिक्स और एकाउंटेंसी विषय शामिल किए गए।
इसीलिए खत्म की व्यवस्था

बोर्ड का मानना है कि बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के अंकगणना और कॉपी की फोटो प्रति लेने की सुविधा पर्याप्त है। 

27 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की परीक्षा लेने वाले बोर्ड को पुनर्मूल्यांकन के लिए दो साल में सिर्फ 2 लाख आवेदन ही मिले। विद्यार्थियों का रुझान नहीं होने से इसे खत्म करने का फैसला किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो