scriptBCECEB 2020: आवेदन प्रक्रिया की आज अंतिम डेट, फटाफट करें अप्लाई | bihar-bceceb-2020-application-process-to-end-today | Patrika News

BCECEB 2020: आवेदन प्रक्रिया की आज अंतिम डेट, फटाफट करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Mar 24, 2020 01:08:36 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीईसीई) 2020 के लिए आज यानी 23 मार्च, 2020 को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि है।

Bihar BCECEB 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीईसीई) 2020 के लिए आज यानी 23 मार्च, 2020 को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि है।

इच्छुक उम्मीदवार जो अभी तक बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर रहे हैं, उन्हें बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट – bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद कल यानि 25 मार्च, 2020 तक चालान के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। 26 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि।
उम्मीदवार 27 मार्च 2020 से 29 मार्च 2020 तक अपने बीसीईसीई के आवेदन पत्र संपादित कर सकते हैं। बीसीईसीईई बीसीईसीई एडमिट कार्ड 2020 को 6 अप्रैल, 2020 को जारी करेगा। बीसीईसीई 2020 की परीक्षाएं 19 और 20 अप्रैल, 2020 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।


आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो