scriptBihar Board 10th Class Result 2018 जल्द हो रहे जारी, यहां से करें चेक | Bihar Board BSEB Class 10th and 12th Result 2018 release check here | Patrika News

Bihar Board 10th Class Result 2018 जल्द हो रहे जारी, यहां से करें चेक

Published: May 15, 2018 10:25:08 am

Submitted by:

Anil Kumar

Bihar Board BSEB Class 10th Result 2018 बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं

Bihar Board BSEB Class 10th and 12th Result 2018

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) Bihar Board Class 10 Result 2018 आज यानी 15 मई को जारी हो रहे हैं। Bihar Board Class 10 Result 2018 के परिणाम हर साल की तरह इस बार भी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किए जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले कहा जा रहा था कि 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा 20 मई के बाद की जाएगी। उस समय बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था कि 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा 20 मई से पहले नहीं की जाएगी। लेकिन अब खबर है कि आज रिजल्ट जारी हो सकता है। इस बार bseb bihar board 10th exam 2018 में 17 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे। वहीं, bseb bihar board 12th exam 2018 में 12 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे।

 

RBSE 12th Results 2018 कल हो रहे जारी! Arts स्टूडेंट्स यहां से करें चेक

 

 


Bihar Board BSEB Class 10th and 12th Result 2018 ऐसे देखें —

– ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं

– Bihar board results 2018 पर क्लिक करें

– BSEB Class 10th Results 2018 या BSEB Class 12th Results 2018 पर क्लिक करें

– इसके बाद अपना रोल नंबर व अन्य जरूरी जानकारियां एंटर करें

– इसके सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा


– रिजल्ट को डाउनलोड कर आप उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं

 

Bihar Board 10th Result 2017 में 50.32 फीसदी स्टूडेंट्स हुए थे पास
बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं परीक्षा में साल 2017 में लाखों स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। पिछले साल 10वीं बोर्ड का कुल रिजल्ट 50.12 फीसदी। इनमें छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 21.21 और छात्रों का 28.91 फीसदी रहा। इस बार भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में काफी सख्ती बरती गई थी। यह सख्ती स्टूडेंट्स को नकल करने से रोकने के लिए की गई थी। इस बार बिहार बोर्ड एग्जाम 2018 टॉपर्स की कॉपियां दोबारा चेक होने के साथ ही उनका साक्षात्कार भी होगा। बिहार बोर्ड टॉपर्स का साक्षात्कार उनके अभिभावकों के सामने किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो