scriptBihar Board Live Updates: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी | bihar-board-inter-result-2020-live-updates | Patrika News
शिक्षा

Bihar Board Live Updates: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

Bihar Board Inter Result 2020 Today Live updates : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे http://onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं और लड़कियों ने बाजी मारी है।

जयपुरMar 24, 2020 / 11:50 pm

Jitendra Rangey

Bihar Board Inter Result 2020 Today Live updates : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे http://onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं और लड़कियों ने बाजी मारी है। पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे। आज जारी परीक्षाफल में विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार, वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कला संकाय में सक्ष्य कुमारी ने भी 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार, कला, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

– परीक्षा का परिणाम वेबसाइट http://onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड किया गया है।

यहां भी देख सकते हैं नतीजे Direct Link

 

बिहार बोर्ड 12 वीं साइंस 2020 का रिजल्टबिहार बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस रिजल्ट 2020
बिहार बोर्ड (आर्ट्स) : 12 वीं 2020 का रिजल्टबिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट 2020
बिहार बोर्ड (कॉमर्स) : 12 वीं 2020 का रिजल्टबिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कॉमर्स रिजल्ट 2020

Bihar Board 12th Toppers 2020 ( Bihar Board Inter Toppers 2020)

Bihar Board 12th Toppers 2020 ( Bihar Board Inter Toppers 2020)

संकाय— विद्यार्थी का नाम— कुल अंक— रैंक

आर्ट्स—साक्षी कुमार—474— 1

आर्ट्स— मुकेश कुमार—470—2

आर्ट्स —सिंपी कुमारी—469—3

आर्ट्स—रोहित पासवान—465—4

आर्ट्स—ज्ञानोदय कुमार—465—4

आर्ट्स—पूजा कुमारी—465—4

आर्ट्स—नवीन कुमार—464—5

आर्ट्स—अवधेश कुमार—464—5

कॉमर्स—कौसर फातिमा—476—1

कॉमर्स—सुधांशु नारायण चौधरी—476—1

कॉमर्स—ब्यूटी राज—474—2

कॉमर्स— राहुल कुमार—474—2

कॉमर्स— कर्नल कुमार—473—3

कॉमर्स—अमित कुमार—472—4

कॉमर्स—कणाल कुमार—470—5

कॉमर्स—सबीहा परवीन—470—5

कॉमर्स—यशवंत राज—470—5

कॉमर्स—सौम्या भारती—470—5

साइंस—नेहा कुमारी—476—1

साइंस—विकी कुमार—474—2

साइंस—जहांगीर आलम—474—2

साइंस—शिवम कुमार वर्मा—473—3

साइंस—मनीष कुमार जायसवाल—473—3

साइंस—नवीन कुमार—471—4

साइंस—गौतम कुमार—471—4

साइंस—अभिषेक सुमन—471—4

साइंस—शिवानी शर्मा—471—4

साइंस—उज्ज्वल कुमार—471—4

साइंस—ज्योतसना शिखा—471—4

साइंस—किशन कुमार—471—4

साइंस—सुशील कुमार गुप्ता—470— 5

साइंस—श्रेया कुमारी—470—5

साइंस—अंकिता कुमारी—470—5

4,43,284 की फर्स्ट डिवीजन
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में कुल 4,43,284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 4,69,439 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 56,115 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थि यों का कुल प्रतिशत 80.44 प्रतिशत है।


उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का आयोजन राज्य के 1,283 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 03.02.2020 से 13.02.2020 के बीच में किया गया था।

Home / Education News / Bihar Board Live Updates: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो