script

बिहार कमीशन ने इंटर स्तरीय परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, जानें कब होंगी शुरू

Published: Sep 03, 2018 05:45:55 pm

आयोग के पत्र के अनुसार यह परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर 2018 तक चलेगी। परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में करवाई जाएगी।

bihar commission

बिहार कमीशन ने इंटर स्तरीय परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, जानें कब होंगी शुरू

Bssc Inter Level Exam 2018: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पहली इंटरस्तरीय परीक्षा की तारीख डिक्लेयर कर दी है। गया जिले का छोड़कर बाकी सब जिलों में परीक्षा सेंटर्स की सूची डीएम को भेद दी गई है। आयोग के पत्र के अनुसार यह परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर 2018 तक चलेगी। परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में करवाई जाएगी। इंटरस्तरीय एग्जाम में राज्यभर से साढ़े 18 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के लिए राज्य में 800 सेंटर बनाए जाएंगे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एग्जाम को संपन्न कराने के लिए राज्यभर में लगभग 800 सेंटर बनाए जाएंगे। अकेले पटना में 100 सेंटर बन सकते है। इस परीक्षा को लेकर आयोग काफी सतर्कता बरत रहा है।
इसके पहले हुई परीक्षाओं में एक सप्ताह का गैप होने की वजह से पेपर लीक हो गया था। इस बार आयोग किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। इसलिए बिना गैप दिए परीक्षा करवाई जाएगी। बता दें इस परीक्षा के लिए चार साल पहले 2014 में आवेदन लिए गए थे। लेकिन बिहार कमीशन ने अभी इस भर्ती के लिए परीक्षा नहीं आयोजित कराई थी ।
बिहार 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में इस बार डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी हुए फेल
बिहार बोर्ड की ओर से इस वर्ष की 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइट Biharboard.online पर देख सकते हैं। लेकिन इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट काफी चौंकाने वाला रहा। परीक्षा में 1,56,030 विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए है। यानि इस बार 73.37 फीसदी बच्चे फेल हो गए है। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 2,17,575 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था, जिसमें इसमें 2 लाख 16 हजार 455 विद्यार्थी एग्जाम में शामिल हुए थे।
कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई से 02 अगस्त 2018 के बीच करवाया गया था। मैट्रिक वार्षिंक परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी ही इस कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें पहली बार बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा का 8 सेट का प्रश्नपत्र तैयार किया था। परीक्षा में 1120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वहीं 17 नकल के दौरान निष्कासित किए गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो