नई दिल्लीPublished: Jan 27, 2023 04:35:55 pm
Rajendra Banjara
बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन (BOSSE) छात्रों के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवसर खोलती है। सिक्किम स्थित ओपन स्कूलिंग बोर्ड माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक, कौशल और व्यावसायिक अध्ययन में युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। सिक्किम स्थित बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन ने एक और मील का पत्थर हासिल किया है क्योंकि काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (COBSE) ने 5 जनवरी, 2023 को संगठन को सदस्यता प्रदान की है।
COBSE भारत में सभी स्कूल बोर्डों का महासंघ है। सीओबीएसई शिक्षा मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विभिन्न राज्य सरकारों के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने और समर्थन करने के लिए मिलकर काम करता है। BOSSE छात्रों के हितों का ध्यान रखता है, जिन्हें प्री-डिग्री शिक्षा के विभिन्न स्तरों की आवश्यकता होती है।