scriptBOSSE joins Council of Boards of School Education COBSE as new member | बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन (BOSSE) स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) में एक नए सदस्य के रूप हुआ शामिल | Patrika News

बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन (BOSSE) स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) में एक नए सदस्य के रूप हुआ शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 27, 2023 04:35:55 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन (BOSSE) छात्रों के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवसर खोलती है। सिक्किम स्थित ओपन स्कूलिंग बोर्ड माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक, कौशल और व्यावसायिक अध्ययन में युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। सिक्किम स्थित बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन ने एक और मील का पत्थर हासिल किया है क्योंकि काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (COBSE) ने 5 जनवरी, 2023 को संगठन को सदस्यता प्रदान की है।

 

बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन (BOSSE) स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) में एक नए सदस्य के रूप हुआ शामिल
BOSSE joins Council of Boards of School Education COBSE as new member

COBSE भारत में सभी स्कूल बोर्डों का महासंघ है। सीओबीएसई शिक्षा मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विभिन्न राज्य सरकारों के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने और समर्थन करने के लिए मिलकर काम करता है। BOSSE छात्रों के हितों का ध्यान रखता है, जिन्हें प्री-डिग्री शिक्षा के विभिन्न स्तरों की आवश्यकता होती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.