Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BPSC 32nd Judicial Services Result: बिहार 32वीं न्यायिक परीक्षा का Result हुआ जारी, यहां देखें 

BPSC 32nd Judicial Services Result: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा परिणाम 2024 जारी कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
BPSC 32nd Judicial Services Result

BPSC 32nd Judicial Services Result: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा परिणाम 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट, यानी bpsc.bih.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट (BPSC 32nd Judicial Services Result Download) 

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं 
  • होम पेज पर BPSC 32nd Judicial Services Result लिंक पर क्लिक करें 
  • इतना करते ही पीडीएफ खुल जाएगी 
  • यहां अपना रिजल्ट देखें 

यह भी पढ़ें- मिलिए BPSC के टॉपर से, क्रिकेट खेलने के कारण लोग कहते थे कभी नहीं पढ़ेगा ये लड़का और आज पूरा बिहार दे रहा बधाई

बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 

बीपीएससी की ओर से न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 23 नवंबर 2024 के बीच किया गया था। इस परीक्षा में कुल 463 अभ्यर्थियों सफल हुए। इसमें से कुल 459 कैंडिडेट्स ने इंटरव्यू में भाग लिया था। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 154 सिविल जजों के पदों को भरा जाएगा।