BSEB Class 10 Exams 2021: बिहार 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, पढ़ें जरुरी निर्देश
- BSEB Class 10 Board Exams 2021:
- दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू
- परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

BSEB Class 10 Board Exams 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन आज 17 फरवरी 2021 से शुरू किया जा रहा है। परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पर जाने से पूर्व एडमिट कार्ड पर दिए गए जरुरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। दसवीं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होकर 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी ने आधिकारिक साइट पर पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
आपको बता दें बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा चूका है। BSEB ने कक्षा 12 की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित कराई थीं। इस परीक्षा में कुल 13.50 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड पहला ऐसा बोर्ड है, जिसने कोविड-19 महामारी के दौर में भी सबसे पहले 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन किया है। जल्द ही बारहवीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याङ्कन कार्य शुरू किया जाएगा।
जरुरी निर्देश
परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड और बॉल पॉइंट पेन जरूर साथ में लेकर जाएं।
परीक्षा के लिए खुद का सैनिटाइज़र भी ले जाना होगा।
परीक्षा हॉल में प्रवेश से लेकर निकास तक फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
10 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
परीक्षा में चप्पल पहनकर ही जाएं। परीक्षा केंद्रों के आस -पास धारा 144 लागू होगी।
किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
मोबाइल फोन परीक्षा हॉल के अंदर पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। केवल केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi