scriptबीएसटीसी परीक्षा 8 को, 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम | bstc exam on 8 th may, 5 kakh students register in state | Patrika News

बीएसटीसी परीक्षा 8 को, 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

Published: May 06, 2016 08:38:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

एमडीएस यूनिवर्सिटी कराएगा बीएसटीसी की परीक्षा। 5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी हैं पंजीकृत।

bstc exam held

bstc exam held

बीएसटीसी-2016 की परीक्षा प्रदेश के समस्त जिलों में 8 मई दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। बीएसटीसी समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि इस परीक्षा में इस वर्ष कुल 512383 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए 1463 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। 
यह परीक्षा समस्त राजस्थान के 33 जिला मुख्यालयों तथा 23 अन्य स्थानों पर कुल 56 शहरों एवं कस्बों में होगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जो परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर संबंधित जिला कलक्टरों एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखे गए हैं। नकल की रोकथाम के लिए उडऩदस्ते बनाए हैं। निर्धारित उडऩदस्तों में जिला प्रशासन तथा विश् वविद्यालय के प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे। 

ट्रेंडिंग वीडियो