scriptअल्पसंख्यक बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की अवधि दो साल बढ़ी | Cabinet extends scholarships to minority students by 2 more years | Patrika News

अल्पसंख्यक बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की अवधि दो साल बढ़ी

Published: Jul 19, 2018 12:45:28 pm

सरकार ने अल्पसंख्यक बच्चों को प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और प्रतिभा के आधार पर दी जाने वाली छात्रवृत्तियों की अवधि दो साल के लिए बढ़ा दी है।

Scholarships for Minorities

सरकार ने अल्पसंख्यक बच्चों को प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और प्रतिभा के आधार पर दी जाने वाली छात्रवृत्तियों की अवधि दो साल के लिए बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अब इन छात्रवृत्तियों की अवधि 2017-18 से बढ़ाकर 2019-20 कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान 70 लाख और बच्चों को छात्रवृत्ति मिलने की उम्मीद है और सरकारी खजाने पर 5,338.32 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो