scriptविदेश में नौकरी, लाखों की सैलेरी के लिए 12वीं के बाद करें ये कोर्सेज | Career courses after 12th class result | Patrika News

विदेश में नौकरी, लाखों की सैलेरी के लिए 12वीं के बाद करें ये कोर्सेज

locationजयपुरPublished: Apr 09, 2019 03:38:44 pm

कुछ को पैसे कमाने वाले आइडिया की तलाश रहती है।

Education,university,startup,start up,Management Mantra,career courses,education news in hindi,career tips in hindi,jobs in hindi,top universities,business tips in hindi,RBSE 12th Science Results,rbse 12th results,RBSE 12th Commerce Results,RBSE 12th Art Results,BSER 12th Science Results,BSER 12th Commerce Results,BSER 12th Art Results,fashion desiging courses,RBSE Board Exam Result 2019,RBSE Rajasthan Board Class 12 Result 2019,

career courses, career tips in hindi, education news in hindi, education, fashion desiging courses, management mantra, startup, start up, top universities, university,jobs in hindi,business tips in hindi,RBSE Board Exam Result 2019, RBSE Rajasthan Board Class 12 Result 2019, BSER 12th Science Results, BSER 12th Commerce Results, BSER 12th Art Results, RBSE 12th Results, RBSE 12th Science Results, RBSE 12th Commerce Results, RBSE 12th Art Results

12वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी है तथा रिजल्ट आने वाले हैं। अब परीक्षा दे चुके छात्रों की चिंता है कि वे पास होने के बाद क्या करेंगे। कुछ स्टूडेंट्स तो पास करने के बाद आगे भी एकेडमिक पढ़ाई जारी रखना चाहेंगे तो कुछ को पैसे कमाने वाले आइडिया की तलाश रहती है। क्योंकि बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेः 12वीं पास वालों के लिए ये हैं शानदार कॅरियर, बरसेगा पैसा, होंगे मालामाल

ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता

वे कोई प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद सीधे नौकरी या कोई काम चाहते हैं। इसके लिए कोशिश करें जो भी कोर्स करें जो सीधे रोजगार दिला सके। आज के अंक में जानते हैं कुछ चुनिंदा कोर्सेज के बारे में जिनको करने के बाद छात्रों को सीधे रोजगार का मौका मिल सकता है। जानते हैं उनके बारे में-

एनिमेशन डिजाइनिंग
इस प्रोफेशनल कोर्सेज में ड्राइंग, डिजाइनिंग, डिजाइनिंग के सॉफ्टवेयर से जुड़ी तकनीकी शिक्षा दी जाती है। इसके साथ ही बैचलर ऑफ फाइन आर्ट की भी पढ़ाई कर सकते हैं। इसमें क्रिएटिव होने का अधिक लाभ मिलता है। जिन लोगों की ड्राइंग अच्छी हो या चित्रकारी में उनका हाथ सधा हो ऐसे लोगों के लिए यह कोर्स बेहतर हो सकता है। एनिमेशन और ग्राफिक डिजाइन कोर्सेज के बाद तकरीबन न्यूनतम 3 लाख से 5 लाख रुपए सालाना की सैलरी मिल सकती है। नौकरी के अलावा इस क्षेत्र में फ्रीलॉसिंग से भी पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही अपना भी काम शुरू किया जा सकता है।

ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स
ज्वैलरी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। जैसे-जैसे लोगों के पास पैसा आ रहा है तो उनको शौक पूरा करने का भी मिल रहा है। वे ज्वैलरी में निवेश कर रहे हैं। दूसरी तरह अपने देश में शादी-विवाहों से लेकर हर विशेष अवसर पर लोग फैशनेबल ज्वैलरी जरूर खरीदते हैं। इसलिए ज्वैलरी का बाजार हर समय डिमांड में रहता है। दुनिया में भारत सबसे बड़ा रत्न और आभूषण मार्केट है लेकिन यह उद्योग ज्यादातर असंगठित क्षेत्र में है, जहां सोने पर ज्यादा तवज्जो दी जाती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में बड़ी कंपनियां भी इस क्षेत्र में हाथ आजमाने लगी हैं।

ऐसे में इसमें प्रोफेशनल्स की मांग भी तेजी से बढ़ी है। इसलिए आप भी इस तरह के कोर्स कर सकते हैं। ज्वैलरी डिजाइनिंग कोर्स में छात्रों को पत्थरों के विभिन्न प्रकार, कलर स्कीम, डिजाइन थीम, परजेंटेशन और फ्रेमिंग, इंडविजुअल ज्वैलरी पीस का डिजाइन करना, पुरुषों की ज्वैलरी, कॉस्ट्युम ज्वैलरी आदि के बारे में विस्तार से बताया और सिखाया जाता है। इसमें छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स के साथ तीन साल का डिग्री कोर्स भी कराया जाता है। विदेशों में भी कई संस्थान हैं जो ज्वैलरी से जुड़े कोर्स संचालित करते हैं।

यहां से कर सकते हैं पढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो