scriptCareer Courses: IIM से Ph.D. के लिए करें अप्लाई, ये हैं डिटेल्स | Career Courses: Apply for ph.d. course in IIM, bengaluru | Patrika News

Career Courses: IIM से Ph.D. के लिए करें अप्लाई, ये हैं डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Dec 12, 2019 04:11:49 pm

Career Courses: भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM), बेंगलुरू ने हाल ही विभिन्न सब्जेक्ट्स में Ph.D. करने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

IIM, indian institue of management, management course, MBA, PG Diploma, ICWA, social science, education news in hindi, education, Ph.D., career courses, career tips in india, top university, top universities,

Indian Institue of Management (IIM)

Career Courses: भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM), बेंगलुरू ने हाल ही डिसिजन साइंसेज, इकोनॉमिक एंड सोशल साइंसेज, एन्टरप्रेन्योरशिप, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, इंफॉर्मेशन सिस्टम्स, मार्केटिंग, ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर एंड ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट, प्रोडक्शन एंड ऑपरेशंस मैनेजमेंट, पब्लिक पॉलिसी एंड स्ट्रैटजी में पीएचडी करने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2020 के लिए यह एडमिशन किया जाएगा। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री या पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। कम से कम ५५ प्रतिशत अंकों के साथ सीए, आइसीडब्ल्यूए व सीएस जैसी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन प्राप्त होना जरूरी। न्यूनतम 6.5 सीजीपीए व समकक्ष अंकों के साथ चार वर्षीय बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेः नई भाषाएं सीख कर बनाएं कॅरियर, कमाएंगे अच्छा पैसा

ये भी पढ़ेः 12वीं के बाद रियल एस्टेट में बनाएं कॅरियर, बनेंगे करोड़पति, ये है पूरी जानकारी

चयन : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा जीमैट, जीआरई, कैट, गेट, जेआरएफ और आइआइएमबी का टेस्ट स्कोर, एकेडेमिक परफॉर्मेंस, वर्क एक्सपीरियंस आदि के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.iimb.ac.in/sites/default/files/inline-files/PhD-Admission-Process-2020-Draft-Sept122019-HS.pdf

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो