scriptCareer Courses: सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान से विभिन्न विषयों में करें पीएचडी | Career Courses: apply for Ph.D. Course in Microbiology IMT | Patrika News

Career Courses: सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान से विभिन्न विषयों में करें पीएचडी

locationजयपुरPublished: Oct 04, 2019 04:03:10 pm

Career Courses: सीएसआइआर- सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान (IMT), चंडीगढ़ ने हाल ही पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

education news in hindi, admission alert, education, career courses, physics, chemistry, computer science,  biotechnology, BE, MBBS, engineering courses, technology

Career Courses in Biotechnology

Career Courses: सीएसआइआर- सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान (IMT), चंडीगढ़ ने हाल ही पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पीएचडी मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, सेल बायोलॉजी एंड इम्युनोलॉजी, प्रोटीन साइंस एंड इंजीनियरिंग, एप्लाइड एंड एन्वारमेंटल माइक्रोबायोलॉजी, बायोइंफॉर्मेटिक्स, मेडिसिनल केमिस्ट्री और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग आदि विषयों में की जा सकेगी। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः इस तरह चुनें एक अच्छा बिजनेस पार्टनर तो दिन दूना रात चौगुना बढ़ेगा बिजनेस

आवेदन की अंतिम तिथि : 24 अक्टूबर, 2019

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों और समकक्ष ग्रेड के साथ लाइफ साइंसेज/ बायोटेक्नोलॉजी/ फिजिक्स /केमिस्ट्री/ कम्प्यूटर साइंस व अन्य अलाइड विषयों में मास्टर्स डिग्री प्राप्त हो। साथ ही बीटेक/ बीफार्मा/ बीई या एमबीबीएस कैंडिडेट आवेदन के योग्य हैं। अभ्यर्थी ने सीएसआइआर-यूजीसी नेट और डीबीटी जेआरएफ जैसे एग्जामिनेशन में रिसर्च फैलोशिप प्राप्त कर रखी हो।

चयन : साक्षात्कार में बेहतरीन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.imtech.res.in/students-corner/phd-admissions

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो