scriptCareer Courses: साइंस, मेडिसिन में करें Ph.D., ये हैं पूरी डिटेल्स | Career Courses: Apply for Ph.D. in science, medicine | Patrika News

Career Courses: साइंस, मेडिसिन में करें Ph.D., ये हैं पूरी डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Nov 02, 2019 02:29:28 pm

Career Courses: रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (RCB), फरीदाबाद ने हाल ही पीएचडी २०१९ में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

medical, medical course, pharmcy, engineering course, education news in hindi, education, RCB, M.Pharma, Chemistry, Biology, MBBS, M.Sc., Career Courses

medical, medical course, pharmcy, engineering course, education news in hindi, education, RCB, M.Pharma, Chemistry, Biology, MBBS, M.Sc., Career Courses

Career Courses: रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (RCB), फरीदाबाद ने हाल ही पीएचडी २०१९ में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। पीएचडी प्रोग्राम साइंस, मेडिसिन और टेक्नोलॉजी फील्ड में कर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। कुल २० सीटों पर होने वाले इस प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त करने वालों को संस्थान फैलोशिप भी देगा।

योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत समग्र अंकों के अलावा समकक्ष ग्रेड के साथ लाइफ साइंसेज/ केमिस्ट्री/ एम फार्मा/ एमवीएससी/ एमबीबीएस और समकक्ष में एमएससी या एमटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अभ्यर्थी ने विभिन्न स्तर पर जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त की हो।

ये भी पढ़ेः छोटी सी शॉप से स्टार्ट कर खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस, ये था सीक्रेट

चयन : डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के अलावा कैंडिडेट को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इनमें बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.rcb.res.in/upload/PhD_Adv%202019%20autum%20session.pdf

ट्रेंडिंग वीडियो