scriptCAT 2018 : रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख है 19 सितंबर | CAT 2018 registration closes on September 19 | Patrika News

CAT 2018 : रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख है 19 सितंबर

Published: Sep 17, 2018 01:19:12 pm

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कलकत्ता 25 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।

CAT 2018

CAT 2018

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कलकत्ता 25 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। कैट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर है और आईआईएम-सी शाम पांच बजे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा।
कैट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस परीक्षा के लिए बैचलर डिग्री या फिर फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ग्रेजुएशन में कम से कम ५० प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। कैट एप्लीकेशन फॉर्म सिक्स-स्टेप प्रोसेस है। इसमें रजिस्टे्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म एंड डॉक्यूमेंट अपलोडिंग, एकेडमिक डिटेल्स, वर्क एक्सपीरिएंस इंफॉर्मेशन, प्रोग्राम प्रिफरेंस, टेस्ट सेंटर डिटेल्स और फीस पेमेंट है। फॉर्म भरते वक्त कैंडिडेट अपना वैलिड ईमेल आईडी भरें और फोटोग्राफ छह माह से ज्यादा पुरानी न हो।
इस फॉर्म को सब्मिट करते समय आपको ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने का ऑप्शन मिलेगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के लिए फीस ९५० रुपए है, जबकि जनरल कैटेगिरी को १९०० रुपए फीस भरनी होगी। कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुल ४३ दिनों का समय दिया गया था। यह समय १९ सितंबर को खत्म होने जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन १४७ शहरों में मौजूद टेस्ट सेंटर्स पर होगा। देश के टॉप बी-स्कूल्स में एडमिशन लेने के लिए यह परीक्षा पास करनी होती है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड २४ अक्टूबर को जारी होने की उम्मीद है। कैट रिजल्ट जनवरी २०१९ के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।
रिजल्ट आने के बाद आईआईएम और अन्य कॉलेज जीडीपीआई राउंड के लिए चयनित स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी करेंगे। कैट परीक्षा के बाद रिटन एबिलिटी टेस्ट (डब्ल्यूएटी)/ ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) राउंड होते हैं। सेलेक्शन क्राइटीरिया हर कॉलेज के लिए अलग है। आईआईएम स्कोर को देश की २० आईआईएम में स्वीकार किया जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य पॉपुलर बी स्कूल्स में भी इन स्कोर को स्वीकार किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो