scriptCBSE Paper Leak New Update : बोर्ड को मिले पहले ईमेल की जांच, विसलब्लोअर भी दे रहा 10वीं की परीक्षा, | CBSE 10th Maths Paper New Update first email for paper leak | Patrika News

CBSE Paper Leak New Update : बोर्ड को मिले पहले ईमेल की जांच, विसलब्लोअर भी दे रहा 10वीं की परीक्षा,

Published: Apr 01, 2018 10:46:57 am

Submitted by:

Deovrat Singh

CBSE 10th Maths Paper New Update सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के पेपर लीक होने के मामले में विसलब्लोअर खुद 10वीं की परीक्षा दे रहा है।

exam,Education News,education news in hindi,CBSE 10th Maths exam date,CBSE 10th Maths Re-exam date,CBSE 10th class re-exam date,CBSE 12th Economics Exam Date,CBSE Re-Exam Date,CBSE 10th Class Maths Re-exam 2018 Latest news

exam,Education News,education news in hindi,CBSE 10th Maths exam date,CBSE 10th Maths Re-exam date,CBSE 10th class re-exam date,CBSE 12th Economics Exam Date,CBSE Re-Exam Date,CBSE 10th Class Maths Re-exam 2018 Latest news

CBSE 10th Maths Paper New Update सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के पेपर लीक होने के मामले में विसलब्लोअर खुद 10वीं की परीक्षा दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के एक स्कूल में पढऩे वाले 16 वर्षीय छात्र ने सबसे पहले बोर्ड को पेपर लीक होने की जानकारी दी थी। मेल में छात्र ने वाट्सऐप पर प्राप्त पेपर को संलग्न करते हुए बोर्ड से पेपर रद्द करने की भी मांग की थी। छात्र की पहचान सुरक्षा कारणों से गुप्त रखी गई है। 28 मार्च को हुई परीक्षा से कुछ घंटे पहले रात 1.39 बजे सीबीएसई प्रमुख अनीता करवाल के आधिकारिक मेल पर पेपर लीक की शिकायत आई थी। शिकायत में वाट्सऐप पर पेपर लीक होने की सूचना दी गई थी। छात्र ने यह मेल अपने पिता की मेल आइडी से भेजी थी।
Education News दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कहा है कि CBSE 12th Economics पेपर लीक मामले में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से एक एक शिक्षक है जो बाहरी दिल्ली के बावाना में एक कोचिंग सेंटर का मालिक भी है, पुलिस ने कहा। जिस व्यक्ति ने सीबीएसई या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रात कक्षा 10 गणित परीक्षा से पहले जानकारी दी थी कि प्रश्न पत्र लीक हो गया है, उसे पुलिस ने भी पहचान लिया है। वह एक कक्षा 10 छात्र है पुलिस ने ईमेल पते का पता लगाने के लिए Google पर संपर्क किया था। उनकी पहचान ली गई है। सीबीएसई के अध्यक्ष अनीता करवाल को परीक्षा के एक दिन पहले सुबह 1:30 बजे एक ईमेल मिला था, जो 28 मार्च को आयोजित किया गया था। मेल में व्हाट्सएप पर कथित तौर पर लीक किए गए हस्तलिखित गणित के पेपर के 12 चित्र शामिल हैं।
आपको बता दें की 12 वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा का पुनः आयोजन 25 अप्रैल को किया जायेगा। लेकिन 10वीं कक्षा को लेकर अभी तक कोई पुख्ता नोटिफिकेशन जारी। 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र अगर दोबारा से लिया जाता है तो परीक्षा जुलाई तक हो पायेगी। बोर्ड के अनुसार अगर माना जाये तो परीक्षा सिर्फ 2 राज्यों में ही पुनः आयोजित की जा सकती है। Exam 2018
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो